
रायगढ़ :-
रायगढ़ :मिली जनकारी के अनुसार नटवर स्कूल मे घायल गुब्बारे वाले का सिलेंडर फटने से धड़ से पैर अलग हो गया था आनन फानन मे मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टर ने उसकी हालत पर चिंता जाहिर किया वही समिति के द्रारा अस्पताल का पूरा खर्च के साथ ही साथ 5लाख की मदत की घोषणा किया है वही समिति ने एक प्रेस नोट jari🙏किया है कहा कि
नटवर स्कूल में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जयंती प्रभारी सुनील लेंध्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने मानवता का परिचय देते हुए पीड़ित के इलाज के अलावा परिवार जनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया है l साथ ही घटना के मद्देनजर नटवर स्कूल सहित अन्य स्थलों पर आज आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम स्थगित किए जाने की जानकारी भी दी गई l