युवाओं के कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में व्यवधान और मारपीट शर्मनाक – नोवल किशोर कनेर (प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य युवा मोर्चा भाजपा छ. ग.)

खरसिया/रायगढ़। नोवल किशोर कनेर (प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य युवा मोर्चा भाजपा छ. ग.) ने डिग्री कालेज में कैरियर काउंसलिंग करने गए यूथ आइकॉन ओपी चौधरी के कार्यक्रम में उत्पात मचाने और बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मारपीट की घटना को शर्मनाक बताया है। साथ ही कहा की भारतीय जनता युवा मोर्चा इसका पूरा विरोध करता है।
NSUI एवं कांग्रेस पार्षद आरिफ अहम्मद के द्वारा कार्यक्रम को असफल करने के मंसा से मारपीट किया गया। जो बहुत ही निंदनीय है, कांग्रेस पार्टी अगर युवाओं के हित में काम करना चाहती है तो ऐसे असामाजिक तत्व के इंसान आरिफ अहमद जैसे लोगो को पार्टी से बाहर करे और कांग्रेस सरकार को चेतावनी देती है अगर नही सुधरे तो आने वाले समय में युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button