
अभाविप में रोशन बाराई को मिला विभाग संयोजक का दायित्व छात्र हित के लिए करेंगे संघर्ष।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–17.3.22
पखांजुर–
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ का प्रदेश अधिवेशन धमतरी में संपन्न हुआ। दो दिवसीय अधिवेशन का समापन 15 मार्च को हुआ। अधिवेशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिले से प्रतिनिधि शमिल हुए। अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने छग प्रदेश के कार्यकरणी की घोषणा की, जिसमे अभाविप के पूर्व विभाग सह संयोजक रोशन बाराई को विभाग संयोजक बनाया गया। रोशन बाराई ने छात्रहितों की लड़ाई की शुरूआत नगर मंत्री के रूप में की थी। उनकी संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए विभाग सह संयोजक का दायित्व दिया गया। विभाग सह संयोजक में उत्कृष्ट – कार्य करते हुए विभाग सह संयोजक के रूप में काकेंर, नारायनपुर,कोंडागांव जिले में उन्हें कार्य करने का मौका मिला। छात्र हित के लिए कई • आंदोलन किए । रोशन ने कहा वे संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे व छात्रहित के लिए संघर्ष करते रहेंगे।