अभिव्यक्ति एक नारी की” कैम्पेन के दूसरे दिन शहर में महिलाओं ने निकाली दुपहिया रैली….

रायगढ़

रैली में महिला रक्षा टीम के साथ कॉलेज गर्ल्स, एनसीसी कैडेट्स और महिला संगठनों ने दिखाया उत्साह….

“रायगढ़। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” से आगे सातों दिनों तक अभिव्यक्ति एक नारी की अभियान के तहत महिला अपराधों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर के निर्देशानुसार आज अभियान के दूसरे दिन रायगढ़ पुलिस की पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा अपने सात दिवसीय कार्यक्रम शेड्यूल अनुसार आज दिनांक 09.03.2021 को शहर में दुपहिया/बाइक रैली निकाली गई महिला सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु जिले में नियुक्त नोडल अधिकारी डीएसपी गरिमा द्विवेदी एवं महिला रक्षा टीम द्वारा इस बाइक रैली के पूर्व ही कॉलेज छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं शहर की कई महिला संगठनों को प्रोत्साहित कर सहभागिता निभाने कहा गया था, जिसके अनुरूप आज बाइक रैली में शामिल होने छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, महिला संगठनों की सदस्यगण तथा शहर में पदस्थ महिला पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ पुलिस कन्ट्रोल रूम में सुबह 09.00 बजे एकत्रित हुये । महिलाओं के अधिकारों के प्रति शहरवासियों को जागरूकता का संदेश देते हुये बाइक रैली पुलिस कन्ट्रोल रूम से निकलकर शहीद हेमू कलाणी चौक होते हुये शहर के भीतर सुभाष चौक-बेटी बचाव, बेटी पढाव -सत्तीगुडी चौंक-केवडाबाडी चौंक-ढिमरापुर चौंक होते हुये पुन: कन्ट्रोल रूम पहुंची

इस रैली द्वारा चौंक चौराहो पर महिला जागरूकता वाले पंपलेट महिलाओं और युवतियों को वितरित कर उनको उनकी सुरक्षा, उनके अधिकारों तथा महिला संबंधी अपराधों, सायबर अपराधों की जानकारी देकर यौनिक हिंसा, छेड़छाड़, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न आदि अपराधों का पुरजोर विरोध कर महिलाओं को घरेलू हिंसा के विरूद्ध आवाज बुलंद करने कहा गया । इस दौरान डीएसपी गरिमा द्विवेदी द्वारा महिलाओं को हिंसा से निपटने अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाने एवं आवाज उठाने को समाज के हित में बताया गया शहर की विभिन्न महिला समूहों द्वारा अभिव्यक्ति एक नारी की कैम्पेन को खूब सराहा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button