
मुख्य मार्ग में पुलिस जांच देख गांव के रास्ते शराब पार करने की तैयारी, महिला समूह की सूचना पर बरमकेला पुलिस ने की कार्यवाही….
आरोपियों से 60 लीटर महुआ शराब और कार जप्त….
रायगढ़। लॉकडाउन ड्यूटी के बीच बरमकेला पुलिस लगातार अवैध शराब और गांजा तस्करी पर कार्यवाही कर रही है पिछले दिनों मुख्य मार्ग पर वाहनों की जांच दौरान मोटर सायकल पर ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे आरोपी पर बरमकेला पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी आज दिनांक 06/05/2021 को बरमकेला पुलिस को ग्राम टिटहीपाली में महिला समूह समिति द्वारा आर्टिगा क्रमांक CG13-UC-2384 में सवार 05 व्यक्तियों को अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते पकडकर रखने की सूचना दी गई सूचना पर थाने से सहायक उप निरीक्षक कमल राजपूत एवं हमराह स्टाफ ग्राम टिटहीपाली प्राथमिक शाला पहुंचे जहां महिला समूह की महिलाएं एवं आरोपीगण मिले आरोपीगण- 1.रोहित सारथी पिता शौकी लाल सारथी उम्र 31 वर्ष 2. कार्तिकेश्वर चौहान पिता दशरथ चौहान उम्र 26 वर्ष 3. विरेन्द्र सारथी पिता सदानंद सारथी उम्र 26 वर्ष 4. रमेश सारथी पिता शौकीलाल सारथी उम्र 24 वर्ष 5. रामचरण सारथी पिता स्व. अमर सिंह सारथी उम्र 30 वर्ष सभी साकिनान खरवानीपारा बरमकेला थाना बरमकेला ने छिंछपानी से कार में शराब लाना बताये रायगढ़। आरोपियों से 60 लीटर महुआ शराब कीमती 12000/- रूपये एवं उनकी कार जप्त किया गया है आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवही की
गई है ।