अलग-अलग थाना / चौकियों में अवैध शराब जुआ,सट्टा,के खिलाफ 51 लोगों पर लघुअधिनियम के तहत हुई ताबड़तोड कार्रवाई…

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – लॉक डाउन के दौरान जिले के अंतर्गत अलग – अलग मामलो में अवैध शराब, जुअा, सट्‌टा के केस में 51 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कुल 28 जुआड़ियांन से जुमला रकम 25,070 रू .व 03 सट्टाधारी से 3760 रू . जप्त कर कार्यवाही की गई.

20 अवैध महुआ शराब विकताओं पर कार्यवाही करते हुये 47.5 लीटर महुआ शराब जब्त.

ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संकमण को देखते हुए प्रभावी रोकथाम हेतु शहर मे पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया है.कोरबा पुलिस और प्रशासन टीम के द्वारा लगातार लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के संबंध में गली मोहल्लो में भी पहुंच कर लोगो को समझाईस दिया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के द्वारा जिले में वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन पर शराब बंदी के दौरान अवैध रूप से शराब विकेताओं एवं अवैध जुआ सट्टा धंधे करने वालो के उपर शिकंजा कसने हेतु सर्व थाना / चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है.इसी आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू , नगर पुलिस अधीक्षक दरीं खोम्हन लाल सिन्हा व एसडीओपी कटघोरा रामगोपाल करियारे के मार्ग दर्शन पर जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा ऐसे लोगो के विरूद्ध जो लॉक डाउन का उल्लघंन कर यह जानते हुये कि संक्रामक महामारी की बिमारी कोविड -19 वायरस कोरोना संक्रमण के फैल जाने की आशंका बने रहने पर भी जुआ सट्टा व अवैध शराब के अपराधो में संलिप्त रह रहे है. जिले के समस्त थाना चौकियों से कार्यवाही की गई है. जिसमे आम जगहो पर शोसल डिश्टेसिंग का पालन न करते हुये कुल 28 जुआडिआनो के विरूद्ध अलग – अलग 05 प्रकरण , में 13 जुआ एक्ट तथा 269,270 भादवि . का मुकदमा दर्ज करते हुये जुमला रकम 25,070 रूपये जप्त किया गया है. अवैध रूप से सट्टा खिलाने वाले 03 व्यक्ति के विरूद्ध धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट , वैविक महामारी अधिनियम 269,270 भादवि दर्ज कर जुमला 3760 रूप्ये जप्त किया गया है. तथा इसी प्रकार अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कुल 20 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम तथा 269,270 भादवि . के तहत कार्यवाही करते हुये कुल 47.5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई. पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर अवैधानिक कार्य करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेंगी ।

नाम आरोपीगण सट्टा के प्रकरणो की

01.रमेश साहू पिता रामप्रसाद साहू सा 0 भदरापारा बालको

02.संतोष कुमार मन्नेवार पिता बीरस कुमार सा 0 भदरापारा बालको

  1. सूरज साहू पिता स्व . अर्जुन साहू उम्र 28 वर्ष सा . एसईसीएल ग्राउण्ड के पीछे रामनगर कोरबा

नाम आरोपीगण जुआ के प्रकरणो की

01.शिव कुमार पिता गंगराम यादव उम्र 32 वर्ष सा 0 मोतीसागर पारा कोरबा

02.हरीश पिता जेसाराम कलवानी उम्र 35 वर्ष सा ० सिंधी मोहल्ला कोरबा

03.रतन पिता राधे साहू उम्र 18 वर्ष सा 0 मोतीसागर पारा कोरबा

04.गोविंदा पिता अभिमन्यु धारी उम्र 21 वर्ष सा 0 धनवार पारा कोरबा

05.विशाल पिता राजा आहूजा उम्र 19 वर्ष सा 0 सिंधी मोहल्ला कोरबा

06.मिथलेश राम पिता मन्टू राम उम्र 23 वर्ष सा 0 सिंधी मोहल्ला कोरबा

07.मोह 0 असरफ पिता मोह 0 सरीफ उम्र 38 वर्ष सा 0 पुरानी बस्ती कोरबा

08.मोह 0 चांद पिता मोह 0 हसनैन उम्र 30 वर्ष सा 0 मुडापार कोरबा

09.कादिर खान पिता सलीम खान उम्र 30 वर्ष सा 0 मुड़पार कोरबा

10.अलाउद्दीन पिता अमरूद्दीन उ 28 वर्ष सा 0 धनवार पारा कोरबा

11.प्रकाश दास महंत पिता द्वारिका दास उम्र 23 वर्ष सा 0 मानिकपुर कोरबा

  1. संजय सिंह पिता मंगल सिंह चौहान उम्र 28 वर्ष सा 0 मुड़ापार कोरबा

13.विक्रम सोनवानी पिता ननकी राम उम्र 22 वर्ष सा 0 मुड़ापार कोरबा

14.देवनाथ सा 0 बांकी मोंगरा

15.अर्जुन लाल सा 0 बांकी मोंगरा

  1. भागवत प्रसाद सा ० बांकीमोंगरा

17.ननकी कुमार सा 0 बांकीमोंगरा

18.अनिल अग्रवाल सा 0 बांकीमोंगरा

19 सतीश शर्मा पिता मुरली मनोहर सा 0 पाली

20.मो 0 तौहीद पिता मो 0 बलील सा 0 बरपाली

21.सोहन लाल पिता लोरिक यादव सा 0 नुनेरा

22.धनीराम केवट पिता आधार राम सा 0 नुनेरा

23.मदन लाल पिता श्याम लाल आहिर सा नुनेरा

24.अनुरंजन बेक पिता किशुन बेक सा 0 बरपाली

25.सरवर खान पिता दुकालू खान सा 0 बरपाली

  1. मो 0 अयुब पिता मो ० रफीक सा 0 गिरारी
  2. शमसूद अली पिता लियाकत अली सा 0 बरपाली

28.मो 0 ईस्लाम पिता मो 0 अजीज सा 0 बासीन

नाम आरोपीगण अवैध शराब विकेताओ के प्रकरणो की

01.गीता देवी पति भोलाराम केंवट उम्र 40 वर्ष सा ० खरमोरा कोरबा

02.दर्शन केवट पिता श्याम लाल केवट उम्र 35 वर्ष सा 0 गेरवाघाट कोरबा

03.रामकुमार पटेल पिता महाजन सा ० रेकी हरदीबाजार

04.नवल साय पिता लछन सारथी सा 0 बस्तीपारा बांकी

05.रामावतार निषाद पिता धनसाय सा 0 केदारनाला पाली

06.सालिक राम पिता सीताराम सा . नुनेरा

07.पुन्नू लाल कश्यप पिता रामचरण कश्यप सा 0 पोड़ी

08.परमेश्वर पिता परदेश सा ० नवागांव दरी 09.बुधवार सिंह पिता छतराम सिंह सा 0 नवागांव दरी

10.बरनसिंह पिता मनरूप सिंह उम्र 35 वर्ष सा ० चैतमा

11.रामचरण सिंह पिता पवन सिंह सा ० पतरापाली

  1. जयकिरण सिंह मरावी पिता रूपरतन सिंह सा ० एतमा नगर
  2. श्यामलाल मरावी पिता रूपरतन सा ० एतमा नगर

14.रूपराम पिता परदेशी यादव सा ० एतमा नगर

  1. गिलासो बाई पति हरि सिंह कंवर सा 0 बेला
  2. हेमंत कुमार पिता चंदन चौहान सा 0 बालको

17.राजकुमार पिता गोपाल सिंह सा 0 पटेलपारा बालको

18.विसालुक राम पिता शांति लाल सा ० बालको

19.राजेश कंवर पिता धनीराम सा ० बालको

20.ओमप्रकाश रात्रे पिता प्यारेलाल सा ० पानी टंकी

अपील -जिला पुलिस आम जनता से अपील करती है कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन के संबंध में जो भी निर्देश जिला प्रशासन व स्वास्थय विभाग के द्वारा जारी किये गये है. उसका पालन करें. तथा किसी भी प्रकार की अवैधानिक कार्य की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button