
बिलासपुर –::थाना सिविल लाइन पुलिस को विगत दिनों से मंगला, उसलापुर एवं आकाश नगर क्षेत्र के नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कुछ व्यक्ति अवैध गतिविधियों में संलिप्त होकर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ रहे हैं।
प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और 03 व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
1. राहुल श्रीवास पिता जीवनलाल श्रीवास, उम्र 31 वर्ष, निवासी दइहानपारा, थाना सरकंडा।
2. राहुल यादव उर्फ सोनू पिता केदारनाथ यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी मंगल जेपी विहार, थाना सिविल लाइन।
3. राजा वर्मा पिता अवध राम वर्मा, उम्र 35 वर्ष, निवासी गंगानगर, थाना सिविल लाइन।
उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170 के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।
थाना सिविल लाइन पुलिस आमजन को आश्वस्त करती है कि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु इस प्रकार की सख़्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
