Bokaro: बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमो-बरकाकाना रेल खंड के गोमिया रेलवे स्टेशन के समीप हजारी मोड़ बुध बाजार स्थित पोल संख्या पोल नम्बर 46/3 और 46/4 के बीच बीते 14 अप्रैल को स्वांग न्यू माइनस के सीसीएल कर्मी सावल ऑपरेटर कार्तिक मांझी (40) के मिले शव मामले में पुलिस ने बड़ा उद्भेदन किया है.
गोमिया थाना पुलिस ने बताया कि ‘मृतक की पत्नी बसंती देवी के लिखित आवेदन कांड संख्या 38/21 जिसमें अज्ञात लोगों द्वारा पति की हत्या कर शव को रेलवे लाइन में फेंक देने का मामला दर्ज कराया था. शुक्रवार को बड़ा उद्भेदन करते हुए हत्या में संलिप्त दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.’
घटना को लेकर गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. थाना प्रभारी खाखा ने बताया कि मृतक की पत्नी ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस के टेक्निकल सेल के सहयोग से अनुसंधान की शुरुआत की गई थी. एसपी बोकारो तथा एसडीपीओ बेरमो के निर्देशन एक टीम का गठन किया गया. अनुसंधान एवं तकनीकी शाखा की मदद से इस कांड में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह 16 नम्बर निवासी रामचन्द्र सोनार (24) एवं विष्णु सोनार, (19) सहित गोमिया थाना क्षेत्र के गोढ़वाटांड़ निवासी गौतम कुमार स्वर्णकार (19) को गिरफ्तार किया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि कांड के मुख्य अभियुक्त जारंगडीह 16 नम्बर निवासी रामचन्द्र सोनार ने पूछताछ में कबुल किया कि मृतक सीसीएल कर्मी कार्तिक मांझी उसका दोस्त था और वह उसकी पत्नी से प्यार करता था. दोनों के संबंधों की जानकारी जब कार्तिक मांझी को हुई तो इसको लेकर मृतक रामचन्द्र सोनार एवं अपनी पत्नी को जेल भेजने की धमकी देने लगा.
स्वांग हवाई अड्डा में बनी हत्या की योजना
प्रेम प्रसंग में पति कार्तिक की नाराजगी और धमकियों से तंग आकर मुख्य अभियुक्त रामचन्द्र सोनार के द्वारा सीसीएल कर्मी कार्तिक मांझी की हत्या करने के लिए स्वांग हजारी मोड़ स्थित हवाई अड्डा पर अपने साथियों के साथ योजना बनाई गई.
जारंगडीह दोमुहा नदी के श्मसान घाट में कर दी हत्या
13 अप्रैल को दोषियों ने सीसीएल कर्मी को माफी मांगने का बहाना बनाकर जारंगडीह 16 नंबर स्थित दामोदर दोमुहा नदी के श्मसान घाट के पास बुलाया. अपराधियों ने बताया कि अपने दोपहिया वाहन हीरो डीलक्स एचएफ मोटरसाइकिल JH09AQ1356 से पहुंचे सीसीएल कर्मी को पहले उन्होंने दारू पिलाई और फिर बाद में अपने साथियों क्रमशः विष्णु सोनार एवं गौतम कुमार स्वर्णकार सहित एक अज्ञात की मदद से गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी.
आत्महत्या दिखाने और साक्ष्य मिटाने का हुआ प्रयास
पुलिस ने बताया कि ‘इतना हीं नहीं हत्यारों ने साक्ष्य मिटाने और आत्महत्या का मामला दिखाने के उद्देश्य से शव को अपने ही चार पहिया वाहन KWID (रजिस्ट्रेशन नंबर JHO9AK 5705) की डिक्की में डालकर हजारी मोड स्थित हवाई अड्डा के पास रेलवे लाइन के उपरोक्त पोल संख्या के बीच हजारी मोड़ बुध बाजार पर फेंक दिया तथा मृतक के उक्त दो पहिया को भी उसी स्थान पर छोड़कर सभी दोषी वहां से फरार हो गए.’
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि ‘पुलिस ने हत्या में युक्त गमछा व शव को रेलवे लाइन में फेंकने में प्रतियुक्त चारपहिया वाहन KWID को भी बरामद कर लिया है. दोषियों ने बड़ी हीं संजीदगी से हत्या के उक्त मामले को आत्महत्या का रूप देने का असफल प्रयास किया था. जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया और सभी दोषियों को मेडिकल उपरांत कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस की गिरफ्त से बाहर एक अज्ञात की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है.’ पुलिस ने बताया कि वह भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.
Read Next
6 hours ago
संस्कार के विद्यार्थियों को मिला फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण होमगार्ड की टीम ने बताया संकट से बचने का उपाय
6 hours ago
बिजली बिल बढ़ाना फिर बिल हाफ योजना लगभग बंद करना आमजन पर है दोहरा झटका
6 hours ago
51 लाख की अवैध शराब की तस्करी करते तस्कर को जशपुर पुलिस ने धर दबौचा
6 hours ago
हर घर तिरंगा अभियान – घर-घर तिरंगा फहराकर राष्ट्रव्यापी जनभागीदारी आंदोलन का बने हिस्सा
8 hours ago
पंचायत सचिवो ने CEO के आदेश की उड़ाई धज्जियां, सूचना अधिकार के तहत जानकारी देने से कर रहे इनकार
13 hours ago
वन विभाग द्वारा हाथी से जनहानि के मामले में परिजनों को प्रदाय की जा रही तत्कालिक सहायता राशि…
14 hours ago
छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ
14 hours ago
महामहिम राष्ट्रपति के हाथों 15 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सुमन होगें सम्मानित
14 hours ago
सड़क निर्माण की गुणवत्ता में न हो लापरवाही – अरुण साव
1 day ago
महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से, छेड़छाड़ करना आरोपी को पड़ा महंगा, भेजा गया जेल…
Back to top button