प्रत्येक परिवार में 10 मुनगा, 10 आंवला, 10 पपीता के पौधा लगाने की सलाह दी गई
जशपुरनगर 16 मई 2023/कांसाबेल विकाखण्ड के ग्राम पोंगारों के सुखबासूपरा आंगनबाडी केंद्र में स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांसाबेल के विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री ज्ञान दास महंत, उप स्वास्थ्य केंद्र पोंगरों के स्वास्थ्य कर्मी श्री नवीन चक्रेश व राजकुमारी भगत, मितानिन, गर्भवती महिलाएं, शिशुवती, वार्ड पंच ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्य, समूह के सदस्य, आंगनबाडी सेक्टर पर्यवेक्षक और ग्राम के अन्य महिला, किशोर-किशोरी उपस्थित थे।
इस दौरान 4 गंभीर और उच्च जोखिम गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के कांसाबेल सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती के. तिर्की द्वारा उपस्थित सभी गर्भवती वा अन्य महिलाओं को योगा शिक्षा दिया गया। जिससे स्वास्थ्य के बेहतरी को सुधारा जा सके।
कांसाबेल विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री ज्ञान दास महंत द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस के कार्य क्रियान्वयन विधि कर्तव्य व महत्व के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा किया गया और प्रत्येक परिवार में 10 मुनगा, 10 आंवला, 10 पपीता के पौधा रोपण की सलाह दी गई साथ ही किचन गार्डन के उपयोगिता के बारे में बताया गया।