दिनेश दुबे
आप की आवाज
*छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ*
*आंदोलन के चौथे दिन रैली कर दिया गया मुख्यमंत्री के नाम नियमितीकरण करने का ज्ञापन,
*लगाए गए रायपुर चलो के नारे”
बेमेतरा=संविदा कर्मचारियों के आंदोलन के चौथे दिवस संविदा नियमितीकरण रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया । पाँच दिवसीय निश्चितकालीन आंदोलन के चतुर्थ दिवस जिला के सभी संविदा कर्मियों के द्वारा धरना प्रदर्शन लगातार आयोजित किये गए ।
*चौथे दिवस सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारियों ने रैली निकाल कर पुराना बस स्टैंड, सिग्नल चौक, होते हुए विधायक निवास से गुजरते हुए, नेशनल हाइवे होते हुए लग-भग दो किलोमीटर का रैली कर कलेक्टर ऑफिस पहुँचे।
*डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी मेन गेट में आकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया। अवगत हो कि, विगत 4 वर्षों से संविदा कर्मचारी घोषणापत्र के नियमितीकरण के वादे के संबंध में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रत्येक दिवस अलग-अलग आयोजनों के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाह रहे हैं,
*संजय तिवारी प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ ने कहा सरकार को अपने किए गए वादा नियमितीकरण को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर संविदा अधिकारी कर्मचारी को नियमित करने घोषणा कर वादा पूरा करे सभी संविदा कर्मचारियों की निगाहे उनके घोषणा की प्रतीक्षा में है ।
इस संबंध में जिला अध्यक्ष पूरन दास ने कहा कि,वर्षों से बजट प्रस्तुत किया जा रहा लेकिन संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में बजट अभी तक नहीं रखा गया है क्योंकि यह अंतिम बजट है हम सरकार से यह मांग करते हैं कि 26 जनवरी को नियमितीकरण की घोषणा की जाए और बजट सत्र में इसके लिए बजट आबंटन किया जाए इस संबंध में जिला कार्यकारी अध्यक्ष डोमन यादव और यामिनी खुटेल ने कहा कि यही उचित समय है संविदा कर्मियों को किये गए अपना वादा सरकार पूरा करना चाहिए ।
* बृजेश दुबे एंव गुलाब साहू ने बताया कि,नियमितीकरण के 5 दिवसीय आंदोलन के चौथे दिन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों सहित हमारे जिला बेमेतरा में भी ज्ञापन देते कर्मचारियों ने कल के प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन के लिए रायपुर चलो के नारे के साथ जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन को विराम दिया। जिला प्रवक्ता श्रीमती गोपिका जयसवाल एंव गरिमा वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री संविदा कर्मचारियों को नियमित नही करते है तो आगे उग्र आंदोलन किया जावेगा,
*अंगाकर रोटी खा कर किया प्रदर्शन*
किसान नेता योगेश तिवारी भी कलेक्टर को ज्ञापन देते समय साथ उपस्थित रहे साथ ही संविदा कर्मियों को नियमित करने हेतु अपना समर्थन दिया
*20 तारीख को प्रदेश स्तर पर महासंघ के आवाहन पर जिले के समस्त संविदा कर्मचारी रायपुर में एकजुट होकर अपनी नियमितीकरण के माँग को लेकर रैली निकालेंगे एवम मुखमंत्री के नाम नियमितीकरण हेतु ज्ञापन सौंपा जायेगा ।