आईएसबीएम विश्वविद्यालय द्वारा कैरियर काउंसलिंग

आईएसबीएम विश्वविद्यालय द्वारा कैरियर काउंसलिंग
गरियाबंद   =  भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा- लाव्य एकेडमी एवं के. डी.कंप्यूटर्स छुरा के छात्र – छात्राओं ने आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा,जिला-गरियाबंद छत्तीसगढ़ का भ्रमण किया। के. डी. कंप्यूटर्स सेंटर  के संचालक के मार्गदर्शन में सेंटर्स के लगभग 50 छात्र -छात्राओं की टीम ने विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। जहां सेंटर संचालक, एवं कचना धुरुवा महाविद्यालय कंप्यूटर संकाय के प्राध्यापक द्वारा स्वलिखित पुस्तकों फंडामेंटल आफ कंप्यूटर साइंस तथा   प्रोग्रामिंग इन सी लैंग्वेज किताब का विमोचन विश्व विद्यालय के एच.आर. अकादमिक अधिष्ठता एवं डायरेक्टर मार्केटिंग ने किया । वही छात्र -छात्राओं ने विश्वविद्यालय में संचालित सभी विभागों कला एवं मानविकी, वाणिज्य एवं प्रबंधन,ग्रंथालय एवं सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं विज्ञान तथा उपलब्ध सुविधाओं प्रयोगशाला, वर्कशॉप,मूटकोट, इनडोर गेम्स तथा ग्रंथालय के अवलोकन पश्चात अकादमिक अधिष्ठाता ने छात्र -छात्राओं को बताया कि आई एस बी एम विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य _ ज्ञान, बुद्धि, व मानवता है,जिस सोच को लेकर युवाओ के भविष्य निर्माण के साथ साथ राष्ट्र व समाज के विकास पथ पर सतत अग्रसर है वही छात्र -छात्राओं के जिज्ञासाओं को शांत करते हुए विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में भविष्य निर्माण तथा आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। कुछ छात्र -छात्राओं ने विश्वविद्यालय भ्रमण के बारे में अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर लवया अकादमी  कंप्यूटर सेंटर के संचालक ,  एवं  शिक्षकगण  उपस्थित रहे । उक्त आयोजन में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button