
रायगढ़
कहते है की ज़ब पुलिस अपने पर आ जाए तो मुजरिम को पताल से भी निकाल लाए एक ऐसी ही मामले मे पुलिस ने अपने आला अधिकारीयों के आदेश को तालीम करते हुए कर दिखाया मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े अतरमुड़ा के माझापारा में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना मिलने पर मौके पर सीएसपी दीपक मिश्रा, तहसीलदार सहित चक्रधर नगर थाना प्रभारी अपनी टीम सहित पहुंचे और कार्यवाही में जुटे गए।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह जब मृतक महिला की बहन उसके घर गई तब घर बंद था। जिसके बाद दूसरी चाबी से ताला खोला गया। घर के अंदर जाने के बाद घर की बाड़ी में मिट्टी में दबी महिला का पैर दिखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मकान में महिला और उसके पति रहते थे, और कई दिनों से महिला से उनके परिचितो का संपर्क नही हो पा रहा था । उसके पति से संपर्क करने पर मोबाइल चेंज करने और रायपुर जाना कह कर उनको गुमराह किया जा रहा था। बहुत दिनों तक मृतक महिला से संपर्क नही हो पाने से मृतक महिला की बहन और उसके पिता उनके निवास स्थल पर पहुंचे , जहा घर पर कोई नही था। वही घर की बाड़ी में मिट्टी में महिला का पैर दबा हुआ दिखा जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव उत्खनन करा कर शव को बाहर निकाला गया । फिर शव को पीएम के लिए भेजा गया। शव महीने भर पहले का बताया जा रहा है। पुलिस, परिजन और आस पास के लोगो से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को दफनाया गया है। वर्तमान में पति भी घर पर मौजूद नही है। फिलहाल पुलिस पति को मुख्य सस्पेक्ट मान कर तलाश कर रही है। मृतक महिला का नाम कांति यादव बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की चांच कर रही है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होने की बात कही जा रही है