
आज शाम से टीएस बाबा का दो दिवसीय दौरा रायगढ़ में
रायगढ़। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक टी एस बाबा का रायगढ़ में दो दिवसीय दौरा है जिसमें आज शाम को ही पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है जहां जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे कल सोमवार को पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होंगे राजनीति के माहिर जनकारो की माने तो टीएस बाबा के आने के बाद रायगढ़ की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आने की संभावना है
क्योंकि कुछ दिन और से टी एस बाबा को लेकर बहुत सारी अटकले लगाई जा रही थी । हालांकि टी एस बाबा ने साफ साफ शब्दों में सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया इसके बावजूद भी और उनके विरोधी अटकल लगाने में पीछे नहीं हट रहे हैं आरोप-प्रत्यारोप भी बढ़ते चले जा रहे हैं अब देखना है कि टीएस बाबा के आने के बाद रायगढ़ की राजनीति की फिजा किस तरफ बैठती है पिछले बार रायगढ़ प्रवास पर आए थे तो भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में उनकी अहम भूमिका रही थी