
कांकेर – जिले में बारिश का कहर अभी भी जारी है बीते कुछ दिनों जिले भर से कई ऐसी तस्वीरें निकल कर बाहर आई हैं जो शासन प्रशासन के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है।
वैसी ही एक तस्वीर कांकेर जिले के नरहरपुर क्षेत्र के ग्राम चोरिया से आई हैं जहां ग्रामीणों ने दो दो सौ रुपये चंदाकर कर लगभग 2 लाख की लागत से स्वयं श्रमदान कर अस्थाई पुल का निर्माण कराया था ।
दरअसल चोरिया ग्राम पंचायत के बड़ेपारा व धाबापारा मध्य एक नाला गुजरता है जिससे बरसात के दिनों में ग्रामीणों को आने जाने में समस्या होती थी । जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा पुल निर्माण करवाने के लिए लिए कई बार जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन उच्च अधिकारियों से मांग की पर अभी तक उनकी इस समस्या का निदान नहीं हो पाया ।
200 -200 रुपए चंदा कर बनवाया पुल
स्थानीय ग्रामीण किशोर भास्कर ने बताया कि पुल बनवाने के लिए ग्रामवासियों द्वारा कई जगह आवेदन दिए जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की पर मिला तो बस उन्हें आश्वासन जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही पुल बनाने का निर्णय लिए व ग्राम के प्रत्येक घर से चंदा कर पिछले साल दिसंबर में अस्थाई पुल का निर्माण करवाया पर कम पैसे होने के चलते पुल को उतनी मजबूती नही मिल पाई व पुल बह गया व जल्द ही उनके द्वारा पुल निर्माण की मांग को लेकर सरोना मार्ग को चक्काजाम भी किया जाएगा।



