आरक्षण पर राज्यपाल को भेजेंगे पोस्ट कार्ड,लैलूंगा में एनएसयूआई चला रही अभियान

लैलूंगा आरक्षण का मुद्दा छत्तीसगढ में इन दिनों तूल पकड़ा हुआ है राजभवन और सरकार आमने सामने नजर आरही है। सरकार का आरोप है की विधेयक पास होने के बाद राज्यपाल दबाव में इसे रोक के रखी है तो राज्यपाल इसे कानूनी सलाह और विधिक प्रक्रिया में न उलझे इसलिए सरकार से स्पष्ट नीति की मांग करही है इन सबके बीच छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सियासी पारा गर्म है। जिसे लेकर एनएसयूआई द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है और छात्र-छात्राओं से पोस्ट कार्ड में राज्यपाल से आरक्षण पर जल्द मंजूरी देने की बात कही जा रही है लैलूंगा तहसील के अंतर्गत जिला सचिव एनएसयूआई सम्राट महंत और शुभम गुप्ता के द्वारा इस अभियान में अहम भूमिका निभाई जा रही है

1000 कार्ड लैलूंगा से भेजने की है तैयारी
लैलूंगा से लगभग 1000 पोस्ट कार्ड भेजने की तैयारी है जिसको लेकर एनएसयूआई के जिला सचिव सम्राट महंत और एनएसयूआई नेता शुभम गुप्ता के द्वारा छात्र छात्राओं से संपर्क कर कॉलेज और स्कूल के छात्रों से भी संपर्क साधा जा रहा है शुभम गुप्ता ने बताया की अब तक 274 कार्ड तैयार किया जा चुका है। जिसमे शिवा पटेल,दयाशंकर बंजारे,सरस्वती निषाद,राज शेखर,गौरव चौहान,मुकेश सिदार,आकाश पटेल,शिव बैगा,बंधु पातार मुख्य रूप से शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button