
सुकमा जिले के चिंतगुफा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करीगुडंग के मुख्य मार्ग के मध्य रासावांग नाला के पास 03 किलो का आईईडी बरामद किया गया। नक्सलियो द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी, साजिश तथा करीगुंडम कैंप स्थित डी एवं एफ-150 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ए-202 कोबरा तथा सिविल पुलिस चिंतगुफा के ड्यूटी के दौरान नुकसान पहुंचाने की साजिश थी लेकिन सर्चिंग के दौरान डी एवं एफ-150 बटालियन, ए-202 कोबरा तथा सिविल पुलिस चिंतगुफा ने कमांड आईईडी बरामद कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम किया। उक्त आईईडी बम को सीआरपीएफ की बीडीडीएस की टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से मौके पर नष्ट किया गया।