
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
दर्रीपारा। जिला मुख्यालय गरियाबंद से 25 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम कोसमी द में 11 मई दिन शुक्रवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम कांबले एवं 211 वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट संजीव रंजन के दिशा निर्देशानुसार पर डां कुंदन कुमार सिंह वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी 211 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं बीना राम सहायक कमांडेंट एफ/ 211 वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नेतृत्व में किया गया।जिसमें ग्राम दर्रीपारा,कोसमी द,बोईरगाँव,हर्रा भतका,अंदोरा,जैतपुरी एवं खरता के जरूरत मंद पुरुषों-महिलाओं एवं स्कूली बच्चों को प्रेशर कुकर, गैती, फावड़ा, मछरदानी, ट्रैकसूट, कंबल,स्टील भगोना, रेडियो, क्रिकेट बैट एवं बाल,स्कूली बैग,जमेटरी बॉक्स,पेन्,पेंसिल,इरेजर,नोटबुक, वॉलीबॉल,वालीबालनेट,सोलर लालटेन,पानी का ड्रम,डेस्टबिन,टिन सीट एवं खीरा,मूंगफली,मक्का ,चना इत्यादि के बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर के तहत मौजूद वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह द्वारा उपस्थित ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों बी पी,सुगर,सर्दी,खांसी,बुखार व अन्य प्रकार के बीमारियों का चेकअप कर इलाज किया एवं कैल्सियम,विटामिन के साथ ताकत व कमजोरी दूर करने दवाई के साथ सिरप भी निशुल्क वितरण किया गया।सिविक एक्शन कार्यक्रम कोसमी मे आए हुए ग्रामीणों के मुख पर एक नई मुस्कान के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रति विश्वास का भाव एवं आभार परिलक्षित हो रहा था।ग्रामीणों के द्वारा बताया की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दर्रीपारा मे वर्ष 2012 से आने के पश्चात इस क्षेत्र का विकास हुआ है एवं दुर्गम क्षेत्रों तक बिजली एवं सड़क का निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र का चौमुखी विकास हुआ है।
इस अवसर पर डां कुंदन कुमार सिंह वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध मे कहा की आतंकवाद किसी समस्या का हल नही है अपितु इससे अनेकों प्रकार से ग्रामों एवं उनमें रहने वाले ग्रामीणों महिलाओं एवं विशेषकर बच्चों को अनेकों समस्या का सामना करना पड़ता है।परन्तु केरिपु बल के आने से आस पास के ग्रामीणों में भयमुक्त जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा हर संभव सहायता एवं सुरक्षा का भरोसा दिया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोसमी द सरपंच श्रीमती डमेश्वरी मरकाम,उपसरपंच महेश्वर साहू,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसमी द के श्रीमती अंजू साहू समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कोसमी द,नम्रता साहू समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भीरालाट,तोसु यदु ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भीरालाट, महेन्द्र कुमार ध्रुव पुलिस कैंप प्रभारी दर्रीपारा, प्रीतम सिंह ध्रुव एवं एफ/211 वीं वाहिनी केरिपु के निरीक्षक सुनील कुमार,उपनिरीक्षक अजित सिंह,उपनिरीक्षक पोहकर सिंह एवं अन्य जवान उपस्थित थे।














