वाहन का डाला छोड़ ट्रेलर हार्स चोरी कर ले गये अज्ञात चोर….

छत्तीसगढ़-झारखंड बार्डर पर रामानुजगंज के पास दो आरोपियों को मय माल पकड़ी #घरघोड़ा पुलिस….

आरोपियों से 22 लाख का ट्रेलर इंजन हार्स जप्त, भेजा गया रिमांड पर…. *रायगढ़* । जिले की #घरघोड़ा पुलिस द्वारा जिला बलरामपुर – रामानुजगंज पुलिस के साथ बेहतर सामंजस्य, नाकेबंदी कर 20 नवम्बर को छाल रोड बाईपास , FCI गोदाम के पास चोरी हुई ट्रेलर वाहन का इंजन हार्स को झारखंड बार्डर रामानुजगंज के पास पकड़ा गया है, आरोपीगण इंजन हार्स को गढ़वा (झारखंड) ले जा रहे थे, अपराध कायमी के महज 10 घंटे के भीतर घरघोड़ा पुलिस की तत्परतापूर्वक कार्रवाई में दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है । वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 13एजी 9955 के स्वामी सुरेन्द्र टंडन (36 साल) द्वारा 21 नवम्बर के दोपहर थाना घरघोड़ा में वाहन के इंजन हार्स चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । जानकारी के मुताबिक दिनांक 21.11.2022 को ट्रेलर वाहन स्वामी सुरेन्द्र टंडन थाना घरघोड़ा में वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एजी 9955 के इंजन हार्स चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया कि वर्तमान में ट्रेलर वाहन TRN कंपनी भेंगारी घरघोडा से जामपाली कोरबा कोयला खदान से कोयला ढोलाई का कार्य करता है। दिनांक 20.11.2022 के दोपहर 3.00 बजे चालक सौरभ तिर्की वाहन को TRN प्लांट के वाहन वर्कशॉप से खाली वाहन लेकर जामपाली खदान जाने निकला था । दूसरे दिन दिनांक 21.11.2022 के सुबह छाल रोड बाईपास FCI गोदाम के पास उक्त वाहन का ट्राला रोड किनारे खडा था, उसका इंजन हार्स नही था । वाहन चालक सौरभ तिर्की से संपर्क किया, संपर्क नहीं हो पाया। वाहन का इंजन हार्स चोरी के संबंध में थाना घरघोड़ा में *अज्ञात आरोपी पर धारा 379 आईपीसी का अपराध दर्ज* कर विवेचना में लिया गया । माल मुल्जिम पतासाजी दौरान दौरान थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा वाहन स्वामी तथा गवाहों से पूछताछ किया गया जो वाहन के ड्रायवर सौरभ तिर्की व उसके साथी कपिलदेव सिंह पर चोरी की शंका जाहिर किये । थाना प्रभारी द्वारा साइबर सेल और मुखबिरों से संदेहियों के संबंध में जानकारी लेने पर उन्हें वाहन को दोनों झारखंड की ओर ले जाने की जानकारी मिला । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जांच से अवगत कराया गया । एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा द्वारा जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर एवं जिला बलरामपुर-रामानुजगंज कंट्रोल रूप तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों को वाहन इंजन हार्स चोरी की जानकारी देकर नाकेबंदी, पतासाजी को कहा गया और थाना घरघोड़ा की एक टीम ए.एस.आई राजेश मिश्रा के नेतृत्व में माल मुल्जिम पतासाजी के लिये रवाना किये । #घरघोड़ा पुलिस द्वारा जिला बलरामपुर रामानुजगंज से बेहतर तालमेल स्थापित कर झारखंड बार्डर के पास रामानुजगंज में चोरी गये इंजन हार्स को पकड़े, वाहन में सवार सौरभ तिर्की और कपिल देव सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि दिनांक 20/11/2022 के दोपहर टीआरएल प्लांट भेंगारी में दोनों ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एजी 9955 को लेकर पहुंचे और वहीं डाला और इंजन अलग कर इंजन हार्स को लेकर दोनों गढ़वा जा रहे थे । गवाहों के समक्ष घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपी सौरभ तिर्की और कपिल देव सिंह से *ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एजी 9955 का इंजन हार्स कीमती 22 लाख रूपये को जप्त* कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस, ए.एस.आई. राजेश मिश्रा, आरक्षक आशिक पन्ना, कन्हैया भगत तथा रामानुजगंज पुलिस की अहम भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी (1) सौरभ तिर्की पिता छोटेलाल तिर्की उम्र 23 साल निवासी जनौती थाना भंडरिया जिला गढ़वा (झारखंड) (2) कपिलदेव सिंह पिता धनराज सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी बधवार थाना भंडरिया जिला गढ़वा (झारखंड) दोनों हाल मुकाम कटंगडीह टीआरएल वर्कशॉप थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button