
उरगा पुलिस द्वारा 15 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार…
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – उरगा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम उरगा तरफ से ग्राम बरबसपुर बाईपास रोड होकर दो व्यक्ति एक सीबी साईन मोटर सायकल कमांक सीजी 12 बीबी 1327 में काफी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब रखकर कोरबा की ओर विकी करने के लिए ले जा रहे है जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी उरगा लखनलाल पटेल के द्वारा तत्काल प्रआर . रामपाण्डेय एवं आरक्षक ए हितेश राव . प्रकाश कुमार चन्दा सै . शांतनु राजवाडे की टीम को मौके पर रवाना किया गया । जिनके द्वारा गवाह के साथ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो ग्राम बरबसपुर बाईपास रोड में अवैध रूप से कच्ची हाथ भट्टी से बनी हुई 15 लीटर महुआ शराब आरोपी 1. पप्पू सिंह चौहान पिता नर्सिंग उम्र 33 वर्ष सा . सा . सीतामणी थाना कोतवाली जिला कोरवा 02 कैलाश बरेठ पिता स्व . देवीलाल बरेठ उम्र 44 वर्ष सा . सीतामणी थाना कोतवाली जिला कोरबा छ.ग. के द्वारा वाहन सीबी साईन मोसा . कमांक सीजी 12 बीबी 1327 में ले जाते मिले । जिनके कब्जे से पेश करने पर कुल 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं एक स्लेटी रंग की मो.सा. सीबी साईन कमांक सीजी 12 बीबी 1327 को जप्त किया गया है । मामले में आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक लखनलाल पटेल के नेतृत्व में प्र.आर. राम पाण्डेय आरक्षक 473 ए हितेश राव , 615 प्रकाश कुमार चन्द्रा सैनिक 217 शालनु राजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही । अवैध शराब की खरीदी विकी एंव परिवहन कर्ताओ के विरूद्ध थाना उरगा पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।