बूढ़ा महादेव तक पदयात्रा करेंगे त्रिलोक श्रीवास एवं सहयोगी,,

बिलासपुर। पवित्र श्रावण मास के अवसर पर धर्म प्रेमी जनों द्वारा कोनी बिलासपुर से रतनपुर स्थित प्राचीन सिद्ध बुढा देव मंदिर तक दिनांक 9 अगस्त दिन मंगलवार को पदयात्रा कर भगवान शंकर का अभिषेक किया जाएगा, पदयात्रा प्रातः 9:00 कोनी स्थित साईं मंदिर से प्रारंभ होगा, पदयात्रा की अगवानी धर्म जागृति मंच के प्रदेश संयोजक श्री त्रिलोक श्रीवास करेंगे,इस अवसर पर पद यात्रियों का रास्ते पर भव्य स्वागत किया जाएगा, पदयात्रा में महिला पुरुष एवं सभी समाजों के लोग सम्मिलित रहेंगे,