
रायगढ़ के लाल शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि – अमित
कर्नल विप्लव त्रिपाठी उग्रवादी हमले में शहीद उनकी पत्नी, उनके बेटे एवं अन्य 07 की शहादत पर अमित जोगी ने किया गहरा दुःख व्यक्त।
रायगढ़ के लाल शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि – अमित
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 13 नवंबर 2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने मणिपुर में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रहने वाले कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी , उनके बेटे सहित 7 अन्य की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।
ज्ञात हो कि कर्नल विप्लव त्रिपाठी 46 असम राइफल में पदस्थ थे। मणिपुर के सूरज चंद जिले में शनिवार को सेना की तुकड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार शहीद हो गया। आफिसर सहित जवानों पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें कर्नल और उनका परिवार सहित 7 की शहादत हो गई।
प्रिंकल दास
जिला उपाध्यक्ष रायगढ़
जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)