PM मोदी ने किया 1975 में लगे आपालकाल के दिनों का जिक्र, लोगों से की ये अपील

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को ‘मन की बात’ प्रोग्राम के 90वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं। इस के चलते वो देशवासियों से मिले सुझावों का जिक्र कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 1975 में लगे आपालकाल के दिनों का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं आज आपसे, देश के एक ऐसे जन-आंदोलन की चर्चा करना चाहता हूं, जिसकी देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में बहुत अहमियत है। ये बरसों पहले 1975 की बात है। जून का वही वक़्त था जब emergency लगाई गई थी, आपातकाल लागू किया गया था। उसमें, देश के नागरिकों से सारे अधिकार छीन लिए गए थे। उसमें से एक अधिकार, संविधान के Article 21 के तहत सभी भारतीयों को मिला ‘Right to Life and Personal Liberty’ भी था।’

 

आज, जब देश अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष का पर्व मना रहा है, अमृत महोत्सव मना रहा है, तो आपातकाल के उस खतरनाक दौर को भी हमें कभी भी भूलना नहीं चाहिए। आने वाली पीढ़ियों को भी भूलना नहीं चाहिए। अमृत महोत्सव सैकड़ों सालों की गुलामी से मुक्ति की विजय गाथा ही नहीं, बल्कि, स्वतंत्रता के बाद के 75 सालों की यात्रा भी समेटे हुए है। इतिहास के हर महत्वपूर्ण पड़ाव से सीखते हुए ही, हम, आगे बढ़ते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button