प्रतियोगिता का 40वॉ आयोजन अपने आप में अद्वितीय व अद्भूतः गजेन्द्र रावत
शुभारंभ मैच आल स्टार घरघोड़ा ने गुरूकुल एकेडमी रायगढ़ को हराया। जयंत कैवर्त्य ने 14 चौके व 8 छक्कों के साथ बनाये 122 रन
घरघोड़ाः- जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा प्रायोजित एवं आल स्टार घरघोड़ा के तत्वाधान में 40वां ’ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2023-24 का भव्य शुभारंभ श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष एवं प्रमुख, आपरेशन एवं मंेंटनेंस, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री शिव शर्मा, अध्यक्ष कांग्रेस घरघोड़ा मण्डल की अध्यक्षता एवं श्री दीपक मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस विभाग के विशिष्ठ आतिथ्य एवं श्री मनोज विश्वाल, अध्यक्ष, ऑल स्टार घरघोड़ा, प्रबुद्ध नागरिक श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री नरेश पण्डा, श्री संजय सिन्हा, श्री राजेश रावत सहायक महाप्रबंधक, जेपीएल तमनार एवं विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों एवं प्रबुद्ध गणमान्य खेल प्रेमियों के गरीमामय उपस्थिति में हुआ। प्रतियोगिता में इस वर्ष क्षेत्र के 09 प्रमुख टीमें शिरकत कर रही है। जिनके मध्य प्रतियोगिता में वर्चस्व के लिए जोरदार टक्कर होने की संभावना है। फायनल मैच 20 जनवरी को खेला जायेगा।
मैच के दौरान खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिये पुलिस कप्तान श्री सदानंद कुमार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रमेश कुमार मोर भी मैदान में उपस्थित रहें। अधिकारी द्वय ने प्रतियोगिता को क्षेत्र का अग्रणी व बेहतरीन आयोजन बताया और क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे खेल प्रंागण में उपस्थित हो इस शानदार आयोजन को सफल बनावें।
इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री दीपक मिश्रा ने प्रतियोगिता के शानदार आयोजन को प्रसंशनीय बताते हुए आल स्टार घरघोड़ा के प्रयासों व जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार के समर्पित सहयोग को साधुवाद ज्ञापित किया। श्री मिश्रा ने किक्रेट की ही तरह यातायात के दौरान भी सुरक्षा के विभिन्न उपाय अपनाने एवं दूर्घटनाओं को रोकने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शिव शर्मा ने अपने विशेष अंदाज में सम्बोधित करते समस्त खिलाड़ियों को बधाईयां देते हुए ओपी जिंदल क्रिकेट एकेडमी की स्थापना एवं ’ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा के शानदार आयोजन को अभूतपूर्व व स्तुत्य बताया एवं जेएसपीएल फाउण्डेशन की प्रसंशा करते हुए प्रतियोगिता के और बेहतर आयोजन का आग्रह किया।
इस अवसर पर अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में श्री गजेन्द्र रावत ने कहा कि- ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा का 40 वॉ आयोजन अपने आप में प्रसंशनीय व अद्भूत है, क्योंकि क्रिकेट अब खेल के साथ साथ भारतीयों का धर्म बन गया है। जिस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की श्रेष्ठ अनेक बेहतरीन टीमें व दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हों, वह स्वमेव अपने सफलता की कहानी खुद बयॉ करती है। उन्होनें शानदार स्टेडियम एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पिच खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने व क्षेत्र के नौनिहाल खिलाड़ियों को क्रिकेट का बेहेतरीन मंच प्रदान कराने के लिए ऑल स्टार घरघोड़ा एवं घरघोड़ा वासियों के प्रयासों को प्रसंशनीय बताया एवं अधिक से अधिक स्थानीय व क्षेत्रीय खिलाड़ियों को उचित अवसर प्रदान करने का आग्रह भी किया। श्री रावत ने कहा कि जेएसपी समूह के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल जी स्वयं शुटिंग व गोल्फ के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं और वे खेलों के समुचित विकास के लिए सदैव समर्पित रहते है। उन्होनें आस्वस्त किया कि ओ.पी जिंदल क्रिकेट एकेडमी एवं आल स्टार क्रिकेट क्लब व खिलाड़ियों को आवश्यकता के अनुसार हर संभव सहयोग किया जायेगा।
वहीं प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच गुरूकुल एकेडमी रायगढ़ एवं आल स्टार घरघोड़ा के मध्य मध्य खेला गया। आल स्टार घरघोड़ा ने टास जीतकर गुरूकुल रायगढ़ को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जिसे स्वीकारते हुए गुरूकुल रायगढ़ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 197 रनों का पहाड़ खड़ा किया। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए आल स्टार घरघोड़ा की टीम ने जयंत कैवर्त्य के धाकड़ शतक 122 रन 14 चौके व 8 छक्के एवं राहुल सिदार के 65 गेंदों में 66 रनों के सहयोग से 18 वें ओवर में मैच को 8 विकेट से जीत लिया। जयंत कैवर्त्य के शनदार शतक के लिय उन्हें ’मैन ऑफ द मैच’ घेषित किया गया। वहीं विशाल सिंघानिया, महेशवर्मा, एवं मनीष बोहिदार को उनके किक्रेट के प्रति समर्पण एवं अनवरत सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर श्री आशिष शर्मा, श्री किशोर पटनायक, कमलेश शर्मा, राजेश यादव, राहुल उरांव, सक्षम चौबे एवं गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहें एवं खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। इस दौरान शुभारंभ कार्यक्रम सफल मंच संचालन जिला क्रिकेटसंघ-रायगढ़ के अध्यक्ष एवं ऑल स्टार क्लब घरघोड़ा के दिग्गज एवं वरिष्ठ खिलाड़ी श्री संतोष पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति आल स्टार क्रिकेट क्लब के श्री संतोष पाण्डेय, श्री किशोेर पटनायक, श्री मनोज विश्वाल ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि पूरे प्रतियोगिता के दौऱ़ान वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाडियों की उत्साहवर्धन करंे।