
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सदगुरु कबीर धनी धर्म साहब सेवा समिति एवं ग्रामवासी चंगोरीपुरी धाम द्वारा आयोजित पांच दिवसीय संत समागम समारोह में 3 मार्च को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने भारी संख्या में उपस्थित संत समाज को संबोधित करते हुए अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि संत कबीर साहेब के बताए रास्ते पर ही चलकर सामाजिक सौहार्द की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कबीर साहेब की ‘वाणी’ आज भी प्रासंगिक है कबीर साहेब ने लोकधर्म को स्थापित किया। उनकी रचना हमारी धरोहर है। वे जीवनभर समाज सुधार और मानव कल्याण में लगे रहे। कबीर का दर्शन सम्पूर्ण जीवन की सच्चाई की व्याख्या करता है। उन्होंने कहा कि संत कबीर के वचन को अगर कोई जीवन में उतार ले तो वह प्राणी मोक्ष को अवश्य ही प्राप्त कर लेगा। सर्वप्रथम उन्होंने संत कबीर दास का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की एवं उपस्थित संत समाज को कबीर दास के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमन योगेश वर्मा, गोरेलाल साहेब, महंत शेसराय महाबल बघेल, रोशन मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य कुशल राम वर्मा भाजपा मंडल लवन अध्यक्ष विजय यादव महामंत्री गोविंद धृतलहरे युवा मोर्चा के जिला मंत्री अनुपम बाजपेई मंडल मंत्री सर्वेंद्र साहू नरेश साहू बलदाऊ साहू नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मीना बार्वे उपाध्यक्ष रामकुमार साहू हेमंत कुमार साहू जनपद सदस्य श्रीमती रानी यादव भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पवन साहू युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामलाल कुर्रे श्रीमती ईश्वरी वर्मा श्रीमती बिसरौतीन धनसाय कैवर्त अभिषेक तिवारी राजेश केशरवानी श्रीमती कमला मानिकपुरी पंकज अग्रवाल सुनील टोंडरे नंदकुमार साहू विष्णु केवट रामनारायण यादव फिरत यादव सुखनंदन बंछोर सहित भारी संख्या में संत समाज एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।