
करंट की चपेट में आने से तीन मवेशियो की मौत
फागुलाल रात्रे आपकी आवाज
लवन। ग्राम जामडीह में एक व्यक्ति की लापरवाही से तीन बेजुबान मवेशियों की मौत हो गई। गांव के ही एक व्यक्ति पर मवेशी मालिकों ने आरोप लगाया है। मवेशी मालिकों का आरोप है कि पैरावट की सुरक्षा में लगाए गए तार में बिजली का करंट प्रवाहित था। जिसकी चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी शिकायत पशुपालकों ने लवन चौकी में दर्ज कराई है। लवन चौकी में उक्त मामले की शिकायत दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम जामडीह का रहने वाला प्रमोद वर्मा पिता दयाराम वर्मा, होरेलाल वर्मा पिता भरतलाल वर्मा, दशरथ पिता रामसिया वर्मा ने गांव के ही रहने वाला युवक लेखराम वर्मा पर आरोप लगाते हुए लवन चौकी में शिकायत दर्ज कराया है। शिकायत में बताया गया है कि 07 जुलाई 2021 की रात्रि को लेखराम अपने बाड़ी में रखे पैरावट की सुरक्षा में जाली तार लगा लगाए हुए है। उक्त तार में लेखराम वर्मा द्वारा लापरवाही पूर्वक विद्युत करंट भी प्रवाहित कर दिये थे। जिसकी चपेट में दो गाय और एक बछड़ा आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत गई। सुबह ग्रामीणों को जानकारी लगने पर मवेशी मालिकों को उक्त मामले की जानकारी दी गई। मवेशी मालिकों का आरोप है कि लेखराम वर्मा के द्वारा जानबुझकर पैरा का घेरे हुए तार में विद्युत करंट लगा दिया था। जिसकी चपेट में तीन मवेशी आ गए। यदि मवेशी की जगह कोई इंसान इसकी चपेट में आ गया होता तो उसकी भी मौत होना निश्चित बताया गया। मवेशी मालिकों ने उक्त मामले की जानकारी ग्राम कोटवार, सरपंच, उपसरपंच व पंचों को दिया। जिसके पश्चात बैठक हुई। बैठक में आरोपित लेखराम वर्मा को भी बुलाया गया। जिसमें आरोपित ने अपना गलती स्वीकार भी किया था। बाद में मवेशी मालिकों को ही धमकियां देने लगा कि तुम लोग ही पाप का भागीदार होगे कहते हुए आरोपित व्यक्ति द्वारा मवेशी मालिक प्रमोद वर्मा, होरेलाल वर्मा, दशरथ वर्मा को परेशान करने लगा। आरोपित व्यक्ति के द्वारा बार-बार प्रताडि़त करने की वजह से और भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबाना न करने को लेकर पीडि़त तीनों व्यक्तियों ने अरोपित लेखराम के खिलाफ लवन चौकी में शिकायत दर्ज करवाये है। लवन पुलिस द्वारा उक्त शिकायत की जांच कार्यवाही की जा रही है।