कलेक्टर ,एस.पी.ने किया अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास कार्यों का निरीक्षण, एडानार में लगाई जन चौपाल।

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–3.3.22

पखांजुर–
कलेक्टर, चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा ने आज अंतागढ़ विकासखंड के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत ग्राम एडानार में जनचौपालन लगा कर लोगों की समस्या सुनी गई और उसके निदान के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

कलेक्टर, चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा को अपने बीच पाकर ग्रामीण बेहद गदगद हुए और उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि ग्राम सरण्डी में कन्या आश्रम संचालित था, जिसे अंतागढ़ में शिफ्ट किया गया है, उक्त आश्रम को पुनः सरण्डी से संचालित किया जावे। ग्राम पंचायत के सरपंच जोहित राना, उप सरपंच टंकेश्वर जैन सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराते हुए सरण्डी नाला में पुलिया बनाने, ग्राम पंचायत एडानार के आश्रित ग्राम मसपुर में पेयजल के लिए हैण्डपंप खनन कराने, ग्राम सरण्डी के छात्रावास भवन के निर्माण में गुणवत्ता का पालन कराने तथा ग्राम बड़ेधौंसा स्कूल भवन का मरम्मत कराने अनुरोध किया गया, इसके अलावा अन्य समस्याओं से भी अवलगत कराया गया। कलेक्टर, चन्दन कुमार ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को हल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जायेगा। ग्राम एडानार में आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग एवं जनचौपालन में कलेक्टर और एस.पी द्वारा बच्चों को पुस्तकें एव खेल सामाग्री तथा वृद्धजनों को लुंहगी एवं साड़ी वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button