
आम नागरिको हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए किए जाऐंगें अधोसंरचना विकास सहित विभिन्न कार्य
जशपुरनगर 15 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में यूनिवर्सल हेल्थ केयर के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चर्चा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, सीएमएचओ जशपुर श्री पी.सुथार, लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता, सिविल सर्जन श्रीमती एफ. खाखा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री कावरे ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आम नागरिको हेतु निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, लोक स्वास्थ्य संस्थाओं में जांच सुविधा सुदृढ़ किए जाने के लिए जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हमर लैब की स्थापना, स्वास्थ्य केन्द्रों में अधोसंरचना, मानवसंसाधन की उपलब्धता, ब्लड बैंक की स्थापना सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ केयर के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क जाॅच सुविधा एक महत्वपूर्ण घटक है। सभी आवश्यक जांच सुविधाओं की उपलब्ध्ता से न केवल समय पर उपचार की सुविधा मिलती है साथ ही मरीजों पर भी वित्तीय भार कम पड़ता है।
कलेक्टर ने कहा कि इस हेतु जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हमर लैब स्थापित की जानी है। उन्होने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हमर लैब एक एकीकृत हेल्थ लैब होगी जहां संबंधित समस्त संस्थानों का उपयोग एक स्थान पर करते हुए गुणवत्तापूर्ण जांच सेवाएं उपलब्ध कराया जाएगा। हमर लैब के तहत् क्लिनिकल, पैथोलॉजी, हिमोटोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलाजी, सहित अन्य लैब निर्माण हेतु अधोसंरचना विकास, उपकरण, मानव संसाधन एवं वित्तीय व्यवस्था सहित अन्य कार्य किए जाने है।
कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों को शासकीय अस्पतालों में चिकित्सा की गुणवत्तायुक्त सेवाएं सरलता से और निःशुल्क उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। आगामी समय में विकासखंड स्तर एवं उसके ऊपर के सभी अस्पतालों को उच्च गुणवत्ता युक्त बनाया जाने का कार्य किया जाएगा। इस हेतु सभी अस्पतालों में अधोसंरचना विकास, पर्याप्त मानव संसाधन डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, उपकरणों का रखरखाव सहित अन्य कार्य किये जाने हैं। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करने एवं मृत्यु दर कम करने हेतु विकासखंड स्तर पर भी ब्लड बैंक की स्थापना किया जाना है। जिससे आपातकालीन स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर शीघ्रातिशीघ्र ब्लड उपलब्ध कराया जा सके। इस हेतु जगह की उपलब्धता, चिन्हांकन, अधोसंरचना निर्माण हेतु अनुमानित व्यय, उपकरण तथा कंज्यूमेबल की व्यवस्था का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने इन सब कार्यो के लिए प्रभावी कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण बनाकर कर जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस कार्य में वास्तुकार की सहायता लिए जाने की बात कही। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्माण कार्य के लिए चयनित स्थल का मुआयना कर माप लेने, अनुमानित लागत एवं कार्य योजना तैयार करने की निर्देश दिये।