डीजल चोरों से पुलिस ने 120 लीटर डीजल और चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल किया जप्त…

दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक दरी खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन में चौकी हरदी बाजार क्षेत्र अंतर्गत डीजल कबाढ़,कोयला चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में आज मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग खदान में लगे वाहनों से डीजल चोरी कर अंडी के चार जंगल की रास्ते जा रहे हैं की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में हरदी बाजार पुलिस सूचना स्थल के लिए रवाना हुए। मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पुलिस पार्टी पहुंची तो कुछ लोग पुलिस पार्टी को देख कर भागने लगे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया और 3 लोग भाग निकले। मौके से 02 मोटरसाइकिल (01) सीजी 12 ए जेड 0293 (02) सीजी 12 बीसी 4651 तथा मौके से जीरो चार प्लास्टिक जरकिन 35 35 लीटर वाले नीला कलर जिसमें प्रत्येक जरकिन में 35 35 लीटर डीजल भरा हुआ मौके मैं मिला। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम पुरेंद्र कश्यप पिता बंसीलाल कश्यप उम्र 27 वर्ष निवासी ओझिया ईन चौकी हरदी बाजार का रहने वाला बताया जो डीजल के संबंध में पूछने पर बताया कि बीते रात अपने साथी सरवन गोंड, भोला कश्यप, अमित गोंड और छेदु पारा बलिया पारा के साथ एसईसीएल दीपिका खदान में चोरी कर लाना बताएं डीजल चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा गोलमाल जवाब देने लगा आरोपी पुष्पेंद्र कश्यप को मौके पर धारा 91 सीआरपीसी का नोटिस दिया जो किसी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज डीजल के संबंध में पेश नहीं किया गया आरोपी पुष्पेंद्र कश्यप पिता बंसीलाल कश्यप उम्र 27 वर्ष के कब्जे से एक नीला रंग प्लास्टिक जरकिन 35 लीटर वाले में प्रत्येक में 35 35 लीटर भरा हुआ जुमला 120 लीटर डीजल और दो मोटरसाइकिल वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में भेजा गया।

उपरोक्त कार्रवाई में चौकी हरदी बाजार प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस, सउप निरीक्षक पुरुषोत्तम उइके, आरक्षक ओमप्रकाश डिक्सेना, आरक्षक संजय चंद्रा, आरक्षक सुरेंद्र कवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button