
कलेक्टर ने आज डोडकाचैरा के पास बने नव साइंस लैब का किया निरीक्षण…..साइंस लैब में कोरोना टेस्ट के लिए वायरोलॉजी टेस्ट लैब बनाया जा रहा
जशपुरनगर 20 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर विकास खंड के डोड़काचैरा के पास बने नया भवन साइंस लैब का निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए उक्त भवन में कोरोना टेस्ट के वायरोलॉजी लैब की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे आवष्यक तैयारी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिले में लोगों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट के लिए वायरोलॉजी लैब तैयार किया जाना बेहद जरूरी है ताकि कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए बाहर भेजना ना पड़े लोगों को टेस्ट की सुविधा यही मिल सके। इस अवसर पर जशपुर एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी उपस्थित थे। कलेक्टर ने निर्माण कार्य मे तेजी लाने के मजदूरों की संख्या बढ़ा कर विभिन्न पालियो में कार्य कराने की बात कही साथ ही एसडीएम को कार्य प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।