
कलेक्टर ने आज लोदाम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चेकपोस्ट एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोलेंग का किया आकस्मिक निरीक्षण….
पटवारी सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन,के माध्यम से लोगों को कोविड टीकाकरण केन्द्र तक लाने के लिए कहा गया है, टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी
जशपुरनगर 03 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महोदव कावरे ने आज जशपुर विकासखंड के घोलेंग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और लोदाम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं लोदाम चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण करके टीकाकरण एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने 45 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों का प्राथमिकता से टीकाकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। दुरस्थ अंचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीम जाकर लोगों को टीका लगवाए और उनको टीकाकरण के लिए जागरूक करे। उन्होंने पटवारी, आरआई, सरपंच, सचिवों, आंनगबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों को भी कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के लोगांे को टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाए। ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। टीकाकरण कराने वाले लोगों को अपने साथ आधारकार्ड, वोटरआईडी कार्ड, पैन कार्ड, राशनकार्ड इनमें से किसी भी एक दस्तावेज को लाना अनिवार्य होगा।
कलेक्टर ने लोदाम चेकपोस्ट का निरीक्षण करते हुए चेक पोस्ट पर पाली अनुसार अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है और बाहर से आने-जाने वालें लोगों का नाम, नंबर और उनका टेस्ट करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि संभावित मरीजों को अनिवार्य रूप से कोविड केयर सेंटर भेजें ताकि समय रहते हुए कोरोना जांच करके उनका इलाज किया जा सके।