तीन फीट के दूल्हे को मिली 3.5 फीट की दुल्हनियां, जातीय बंधन तोड़ लिए सात फेरे; सैकड़ों लोग बने गवाह

मढ़ौरा । रिश्ते भले ही जमीन पर निभाए जाते हैं, लेकिन जोड़ियां तो आसमान में ही बनती है। ऊपरवाले की बनाई एक ऐसे ही अनूठे जोड़े की शादी की चर्चा जोरों पर है, जहां छपरा जिले के मढ़ौरा में तीन फीट के दूल्हे ने साढ़े तीन फीट की दुल्हनियां से शादी रचाई है। तीन फीट के दूल्हे और साढ़े तीन फीट की दुल्हनियां की शादी मढ़ौरा के गढ़देवी मंदिर में सम्पन्न हुई।

सदर प्रखंड के चनचौरा रामकोलवा निवासी भुटेली साह का 23 वर्षीय पुत्र श्याम जिनकी हाइट तीन फीट है। छोटे कद के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही थी। परिवारवालों ने शादी को लेकर कई जगहों पर बातचीत की, लेकिन कोई उन्हें अपनी पुत्री देने को राजी नहीं हुआ, जिस वजह से परिवार में लंबे समय से मायूसी थी।

परिवारवालों ने दोनों की खुशी के लिए जातीय बंधन तोड़ा

शादी की बात शुरू हुई तो बीच में दोनों परिवार की अलग-अलग जाति अडंगा बन गई। तभी परिवारवालों ने दोनों की खुशियों के लिए जातीय बंधन तोड़ रिश्ता जोड़ने का फैसला किया और अंतरजातीय शादी के लिए राजी हो गए। उसके बाद अगले सप्ताह ही शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में दोनों शादी के बंधन में बंधने मढ़ौरा से प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर पहुंचे। साढ़े तीन फीट की दुल्हनियां और तीन फीट के दूल्हे को देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गढ़देवी मंदिर में दोनों की शादी संपन्न हुई। इस शादी में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने अपने मोबाइल में इस अनोखी शादी के दृश्य को कैद किया और बोले- रब ने मिला दी जोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button