कलेक्टर ने किया शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ,बेबी डिम्पल को पिलायी विटामिन-ए सिरप

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*कलेक्टर ने किया शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ
*बेबी डिम्पल को पिलायी विटामिन-ए सिरप
बेमेतरा 13 सितम्बर 2022- जिले में शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का आयोजन 13 सितंबर 2022 से 14 अक्टूबर तक किया जा रहा है। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ आज मंगलवार को कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला के द्वारा बेबी डिम्पल यादव को विटामिन-ए सिरप की खुराक पिलाकर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 04 कचहरी पारा बेमेतरा में किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा उपस्थित लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चों को एक-एक कर विटामिन-ए सिरप की खुराक पिलाया गया।
*इस अवसर पर नगर पालिका बेमेतरा से जनप्रतिनिधि श्रीमती जया साहू पार्षद वार्ड क्र 04, श्री पंचू साहू पार्षद (उपाध्यक्ष), डॉ. खेमराज सोनवानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री युगल किशोर उर्वशा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा, डॉ. प्रदीप कुमार घोष जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. वंदना भेले सिविज सर्जन, श्री रमाकांत चन्द्राकर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सुश्री लता बंजारे जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम), शोभिका गजपाल आर.एम.एन.सी.एच, हेमलता साहू परियोजना अधिकारी, हेमलता मानिकपुरी सुपरवाईजर, श्रीमती मंजू साहू ए.एन.एम., गर्भवती व शिशुवती माताएं एवं लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चे उपस्थित थे।
    *** मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम की शुरूआत 13 सितंबर 2022 से 14 अक्टूबर 2022 तक जिले के 06 माह से 05 वर्ष के कुल 84330 बच्चों को आयरन सिरप तथा 09 माह से 05 वर्ष तक के कुल 79645 बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनबाडी केन्द्रों एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों द्वारा दी जायेगी, अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा, यह सेवायें अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उन्हे पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जायेगा, इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवायंे निःशुल्क प्रदाय की जावेगी। जिलाधीश ने जिले के सभी जनसामान्य से अपील करते हुए कहा की शिशु संरक्षण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रदाय समस्त स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ लें और अपने 6 माह से 5 वर्ष तक आयु समूह के बच्चों को विटामिन-ए और आयरन सिरप की खुराक पिलायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button