कलेक्टर ने दिया मानवता का परिचय आसपास के लोग करते रहे प्रशंसा

रायगढ़ :जनकारी के अनुसार कल शाम लगभग 8:30 बजे के करीब कलेक्टर कार्यलय से कलेक्टर बंगला जा रहे थे तभी अचानक पुष्पक होटल के आसपास एक दंपति मोटरसाइकिल पर अपने परिवार के साथ संजय मार्केट की ओर जा रहा था उसी बीच मोटरसाइकिल चालक के पत्नी की साड़ी मोटरसाइकिल के छक्के में आ गया और फस गया जिससे मोटरसाइकिल और उसकी पत्नी का संतुलन बिगड़ गया और चलते हुए मोटरसाइकिल से नीचे गिर गई जिससे मोटरसाइकिल दंपति के पत्नी को गंभीर रूप से चोट लगी उसी बीच कलेक्टर की गाड़ी गुजर रही थी दुर्घटना होते देखकर कलेक्टर ने तुरंत अपनी गाड़ी रूकवाई और करीब 30 से 50 मीटर पैदल जा कर छोटी महिला के पास पहुंचे दुर्घटना की जानकारी ली और 15 से 20 मिनट रुक कर एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे अस्पताल भिजवाया उसके बाद वहां से बंगले के लिए निकले
वहां आसपास के मौजूद व्यापारी एवं अन्य जहांगीर इस घटना को देखकर आश्चर्यचकित हुए और इस घटित वाक्या से कलेक्टर की प्रसन्नता करते नजर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button