
जशपुरनगर 29 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर विकासखंड के पोस्ट आफिस के पास सामुदायिक भवन में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र और रणजीता स्टेडियम सामने समर्थ दिव्यांग स्कूल के टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण करके 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का लगाए जा रहे अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल कार्ड धारी और फं्रट लाईन वर्कर को लगाए जा रहे टीके के प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डोड़काचैरा में नए साईंस लैब में बनाए जा रहे वायरलाॅजी लैब का भी निरीक्षण किया और निर्माणकार्य की जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को फोन के माध्यम से सूचना देकर बुलाने के लिए कहा है और टीका लगाने के निर्देश दिए है। साथ ही वार्ड में लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सामुदायिक भवन टीका केन्द्र में जशपुर निवासी श्री होतम सिंह मौर्या 50 वर्षीय और 60 वर्षीय श्री बजरंग प्रसाद गुप्ता से टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में लोगों को जल्द ही आरटीपीसीआर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि टेस्ट के लिए रायगढ़ भेजने की आवश्यकता न पड़े। लैब का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। अब तक 45 आयु वर्ग के 1 लाख 48 हजार 443 लोगों को फस्र्ट डोज लग गया है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को 22 हजार 569 लोगों को टीका लगाया जा चुका है इनमें 4098, बीपीएल के 9356, एपीएल के 6776 और फ्रंट लाईन वर्कर के 2339 शामिल है।