कलेक्टर ने पेंशनधारी, वरिष्ठ नागरिकों की बैठक ली, पेंशनधारी सभी लोगों का टीकाकरण करवाने के दिये निर्देश

जशपुरनगर 01 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज अपने  कलेक्ट्रोरेट कक्ष में जिले के वरिष्ठ नागरिक पेंशन धारी लोगों की बैठक लेकर जिले के सभी ब्लॉक और ग्राम पंचायतों में पेंशन प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण करवाने के लिए कहा गया है।
उन्होंने का की कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए लोगों का टीकाकरण कराया जाना अनिवार्य है। इनमें वरिष्ठ नागरिकों को संक्रमण होने का अधिक संभावना बनी रहती है। इसके लिए नजदीक के स्वास्थ केन्द्र में जाकरके टीकाकरण कराने के लिए कहा गया है। उन्होनें संबंधित ब्लाॅक के जनपद सीईओ को भी निर्देशित किया है कि सरपंच, सचिव के माध्यम से ऐसे वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, वृद्धजन जो टीका केन्द्र तक जाने में असमर्थ हैं उनके लिए वाहन की भी व्यवस्था करवा करके केन्द्र तक पहुंचाये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, जिला कोषालय अधिकारी श्री गणेशू प्रसाद घिदौड़े, अध्यक्ष श्री दीप नारायण सिंह पाल और श्री एन.के.पी. सिंहा उर्पिस्थत थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button