
गौठानों में खाद निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं निर्मित खाद की छनाई, पैकेजिंग कार्य में प्रगति लाने के दिए सख्त निर्देश, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसानों को लाभ दिलाने के लिए करें प्रोत्साहित-कलेक्टर, कार्ययोजना तैयार कर चारागाह का करें बेहतर क्रियान्वयन
जशपुरनगर 13 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, गोधन न्याय योजना, चारागाह विकास, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कोविड टेस्ट, खाद्यान्न वितरण, बारदाना उठाव, खाद-बीज भंडारण सहित टीएल के लंबित प्रकरणों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, सीएमएचओ, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ, तहसीलदार सहित सभी विभागांे के जिला अधिकारी वर्चुअली रूप से जुड़े थे। कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ सहित बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आगामी स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारी की जानकारी लेते हुए कहा कि कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर सभी विभागों एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दी जाए। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने की बात कही।
गोधन न्याय योजना की जानकारी लेते हुए उन्होंने गौठानों में खाद निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं निर्मित खाद की छनाई, पैकेजिंग कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के गौठानों की तुलना में नगरीय क्षेत्र के कम्पोस्ट सेंटर में खाद निर्माण धीमा है। उन्होंने सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को इस संबंध में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए खाद उत्पादन में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही पोर्टल पर निर्मित खाद की एंट्री भी प्राथमिकता से करने के लिए कहा। उन्होंने जिले के सभी सहकारी समितियों में खाद-बीज का भण्डारण एवं किसानों को नियमित रूप से वितरण कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही निजी व्यापारियों के पास रासायनिक उर्वरक के स्टाफ का भौतिक सत्यापन कराने एवं उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर दंडात्मक कार्यवाही करने की बात कही।
कलेक्टर ने गौठानों में चारागाह विकास के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी अधिकारी चारागाह विकास पर विशेष ध्यान दे। इस हेतु कार्ययोजना तैयार कर चारागाह का बेहतर क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने कहा कि चारागाह के किनारे-किनारे फलदार पौधों का रोपण करे साथ ही इस कार्य में गौठान की महिला समूह को जोडे़ जिससे आने वाले वर्षो में वे उत्पादों का उपयोग कर आमदनी अर्जित कर पाए। श्री कावरे ने कहा कि पेयजल एवं तार फेंसिंग की सुविधा वाले चारागाहों में अनिवार्य रूप से नेपियर घास लगाया जाना है। उन्होंने गोठान में मल्टी एक्टिविटी के कार्य संचालित कर समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं गौठान को स्वावलंबी बनाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि योजना अंतर्गत किसान अपने खेतों में धान के स्थान पर सुगंधित धान सहित अन्य फसल ले सकते है। उन्होने राजस्व विभाग के पटवारी, आरआई सहित अन्य कर्मचारियों को किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत् किसानों को बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई बीमा कराने की अंतिम तिथि है। सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे किसानों के फसलों को होने वाले क्षति का मुआवजा उन्हें मिल सके। जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर में नल जल के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जानी है। इस हेतु सभी अधिकारी मिशन मोड में कार्य करें साथ ही निर्माण कार्यों पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की जानकारी लेते हुए जिले में कोविड टेस्ट के लक्ष्य को शत् प्रतिशत पूर्ण करने एवं संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को दवाई का वितरण कराने के लिए कहा। मौसमी बीमारियों एवं जल जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने जल स्त्रोतों, हैण्डपंप, कुआं का क्लोरिनेशन करने एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर ओआरएस कॉर्नर की स्थापना करने की बात कही। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चाईल्ड केयर यूनिट यथाशीघ्र स्थापित करने एवं वहां आवश्यक सभी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देशित किए। श्री कावरे ने जिले में टीकाकरण की जानकारी लेते हुए कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण वाले पंचायत को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाना है इस हेतु सभी अधिकारी विशेष निगरानी रखे एवं प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें।
श्री कावरे ने जिले में खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए समय पर पंचायतों से खाद्यान्न राशि जमा कराने के हिदायत दी। उन्होंने कहा कि समय पर खाद्यान्न राशि जमा नहीं होने पर खाद्यान्न वितरण में अनावश्यक विलंब होता हैै। साथ ही सभी सहकारी समितियों से बारदाने के उठाव कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आगामी धान खरीदी के समय बारदाने की आवश्यकता होगी इसलिए अभी से बारदानों का सुरक्षित भंडारण किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में तत्काल सहायता राशि प्रभावित परिवार को उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही लोक सेवा गारंटी के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने एवं निर्धारित प्रारूप में रजिस्टर का संधारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य कार्यों को गंभीरता से लेते पूर्ण करने के लिए कहा। इस दौरान कलेक्टर श्री कावरे ने सभी विभागों के अधिकारियों से अंतर्विभागीय कार्य एवं समय सीमा के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए टीएल, मुख्यमंत्री जन चौपाल, ई-कोर्ट, सीमांकन, नामांकन, बटांकन, अतिक्रमण सहित अन्य लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने एवं निराकृत आवेदनों को विलोपित करवाने के निर्देश दिये।