
कलेक्टर रवी मित्तल एवं एसडीएम बगीचा ने सृजन संस्था के परियोजना क्षेत्र का किया भ्रमण
जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा दौरे के दौरान जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और एसडीएम बागीचा श्री आर.पी. चौहान, ने सृजन संस्था के परियोजना क्षेत्र का भ्रमण किया | क्षेत्र भ्रमण के दौरान कलेक्टर साहब ने किसानो , ग्रामीणों और चार गाव के ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष से ग्राम मे HDFC परिवर्तन के अंतर्गत हुए कार्यो की जानकारी ली | साथ ही लिफ्ट सिंचाई प्रणाली, आम बागवानी रबी फसल संवर्धन, बकरी पालन शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यो का ,जैसी गतिविधियों का अवलोकन किया है. कलेक्टर साहब ने सभी गतिविधियों की सराहना की और टीम को लाइन विभाग के सहयोग से और अधिक काम करने और जिला प्रशासन के साथ सभी गतिविधियों को साझा करने के लिए कहा, जो एचडीएफसी परिवर्तन कार्यक्रम के तहत किया गया है।