
कल थाने में आवेदन के बाद आज रायगढ़ पॉलीटेक्निक कॉलेज में विद्यार्थियों ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
रायगढ़। आज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रायगढ़ के विधार्थियो ने कॉलेज का गेट बंद कर दिया और परिसर में धरने पर बैठ कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे मामला बीती रात का बताया जा रहा है जहाँ पॉलीटेक्निक के छात्रावास में रह रहे विधार्थियो के साथ स्थानीय असामाजिक तत्वों ने मारपीट और गाली गलौज की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है एक दो छात्र चोटिल भी हुए हैं। विद्यार्थियों ने घटना की लिखित शिकायत चक्रधर नगर थाना में दर्ज कराई है। लेकिन छात्रावास के विधार्थियो में भय का माहौल है। वही आज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रायगढ़ के विधार्थियो ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सुरक्षा की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। कॉलेज प्रशासन के खिलाफ क्रोशित विधार्थियो ने जमकर नारेबाजी की। विधार्थियो ने कॉलेज प्रशासन से मांग की है की कॉलेज में सीसीटीवी और गार्ड की तैनाती की जाए। अपनी मांग को लेकर विधार्थियो ने प्राचार्य को आवेदन दिया है। अपनी मांग पर अड़े विधार्थियो और प्राचार्य में तीखी बहस हुई। प्राचार्य ने छात्रों को कहा कि कॉलेज की तरफ से शासन को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव पास होने पर सीसीटीवी और गार्ड की व्यवस्था हो पाएगी। लेकिन विधार्थियो ने इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए तत्काल सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। इस मुद्दे पर काफी देर तक विधार्थियो और प्राचार्य में बातचीत हुई। अंत में दो दिनों के भीतर सुरक्षा व्यवस्था करने की बात पर विद्यार्थी शांत हुए और प्रदर्शन स्थगित किया।



