रायगढ़ : जिस तरह से कांग्रेस के आला नेताओं ने पहली सूची निकालने के बाद दूसरी सूची जारी करने में हो रही विलंब से कांग्रेस के लिए कहीं मुसीबत ना बन जाए क्योंकि चुनाव होने में 1 महीने से भी कम समय बच गया है और प्रदेश केआला नेताओं की लगभग टिकट फाइनल हो गया है उसके बाद चुप चाप बैठ गए है ऐसे में तो कांग्रेस के लिए मुसीबत मत बन जाए क्योंकि बचे सभी विधानसभा में दावेदार की संख्या दो तीन से ज्यादा है उस स्थित में सभी दावेदार अपने अपने आला नेताओं से पूछते है तो उनका जबाब आपका लगभग फाइनल हो गया है बताते है जिससे जनसंपर्क में देरी हो रही है और कोई भी प्रत्याशी सही ढंग से प्रचार प्रसार नहीं कर रहा है या तो अपने कार्यकताओं को भरोसा दिलाने में या फिर रायपुर और दिल्ली फोन पर बात करने में रह जा रहा है या फिर यु कहे की देरी की वजह से प्रत्याशी अपना निर्यण में नहीं लै पा रहा है।
वहीं बात करे भाजपा की तो प्रदेश के लगभग सभी विधानसभा सभा के सीटों पर अपना प्रत्याशी तय कर दिया है और भावी प्रत्याशी अपने कार्यकर्त्ता और विधानसभा में प्रचार प्रसार करना लगभग प्रारम्भ भी कर दिया है जो की भाजपा के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त मानी जा सकती है।
आज जारी हो सकता कांग्रेस की दूसरी सूची : सूत्रों की माने तो प्रदेश की राजधानी रायपुर से खबर आ रही है कि काफी देरी के बाद कांग्रेस आज अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है प्रदेश के सबसे हाई प्रोफाइल सीट रायगढ़ विधानसभा में टिकी सबकी निगाहों से आज पर्दा उठ सकता है और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा हालांकि सूची कब और कितने बजे तक जारी होगा कुछ यह नहीं बताया गया है।