
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर लगाया जनादेश का अपमान करने का आरोप
कार्यालय डेस्क
आप की आवाज
* कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर लगाया जनादेश का अपमान करने का आरोप*
बेमेतरा =जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री ललित विश्वकर्मा एवं शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन गोस्वामी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विगत दिनों पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा द्वारा वार्ड क्रमांक 06 में कांग्रेस की जीत को धन बल् एवं प्रशासन के दुरुपयोग की जीत को बताने की निंदा की है कांग्रेस नेताओ ने कहा कि भाजपा अपने दुष्कर्मओं का परिणाम भोग रही है विगत 20 वर्षों तक वार्ड में कब्जा बनाए रखने के बाद भी आज वार्ड क्रमांक 06 बेमेतरा के सबसे पिछड़े वार्ड में शामिल है इसका एकमात्र कारण भाजपा का जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना वोट लेकर अपनी जेब भरना रहा है आज जब जनता इन्हें पूरी तरह से नकार दी है तो भाजपा के नेता इसे पचा नहीं पा रहे हैं लोगों को बरगलाने के लिए कुछ भी उलू जुलूल बयान दिए जा रहे हैं लेकिन जनता अब समझ चुकी है इनका कोई भी काम बनने वाला नहीं है वार्ड क्रमांक 6 की जनता ने विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा बेमेतरा शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर तथा राज्य की भूपेश सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर मत का प्रयोग किया है और कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाया है कांग्रेस नेताओं ने पूर्व भाजपा अध्यक्ष द्वारा यह कहे जाने पर कि आचार संहिता का उल्लंघन करके कांग्रेस ने वार्ड में पट्टा बांटने का सर्वे कराया है यह पूरी तरह से झूठ निराधार है तथा भाजपा वालों की ओछी मानसिकता को दर्शाता है हकीकत यह है कि चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व ही प्रशासन के सामान्य कारवाही के अंतर्गत वार्ड में पट्टा बांटने के लिए सर्वे किया गया जिसका चुनाव से कहीं कोई लेना देना नहीं था चुनाव हारने के कारण भाजपा के नेता अब खिसियानी बिल्ली की तरह खंबा नोच रहे हैं अगर यही कार्य यह अपने 20 वर्षों के शासनकाल में कर लेते तो वार्ड की स्थिति ना होती आज शायद सबसे समृद्ध शाली वार्ड में मोहभट्ठा वार्ड क्रमांक 6 होता कांग्रेस नेताओं ने पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की इन बातों को भी नकारा की कांग्रेस ने मतदाता सूची में कोई छेड़छाड़ की है कांग्रेसी नेताओं ने यह भी भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि कुंभकरण निद्रा में लीन रहते हैं इन्हें इतना भी होश नहीं है कि वार्डों में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं का कर्तव्य होता है कि वार्ड में साफ-सुथरी एवं पारदर्शी मतदाता सूची का निर्माण हो जिसमें जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकता है मतदाता पुनरीक्षण में सहयोग करना चाहिए कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के पास आज बेमेतरा शहर में कोई कार्यकर्ता भी नहीं बचा है जिसके कारण ही पूर्व में भाजपा पार्षद जिस पर अध्यक्ष चुनाव में अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर स्वयं भारतीय जनता पार्टी ने निष्कासित किया था उसे निर्वाचन अभिकर्ता बनाना पड़ रहा है तथा बूथ में प्रचार की जिम्मेदारी भी दी गई जो इनके कार्यकर्ताओं के नहीं होने को दर्शाता है बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाले भाजपा नेता आज जमीन पर पैर नहीं रख रहे हैं जिसका कारण है कि आज जनता ने नकार दिया है और कांग्रेस प्रत्याशी को स्वीकार किया है यह बात आज भाजपा नेताओं को पच नहीं रही है नैतिकता की बात करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए जिसे उन्होंने वार्ड का प्रत्याशी बनाया था वह स्वयं जिला विपणन कार्यालय बेमेतरा में दैनिक वेतन भोगी सेवा में होकर अपने विभाग में गलत जानकारी देकर चुनाव लड़ रहा है यह किस मुंह से आज बड़ी बड़ी बातें करते हैं हकीकत यह है कि आज बेमेतरा के भाजपा नेता किसी को मुंह दिखाने के काबिल भी नहीं है