
सक्ती। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रवक्ता संबित पात्रा, बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सहित भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा द्वारा सक्ती थाने में एफआईआर दर्ज करने आवेदन दिया।
उक्त आवेदन में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए श्री शर्मा ने कहा कि एआईसीसी के अनुसंधान विभाग की जाली लेटर हेड में फर्जी तरीके से भाजपा के लोगों द्वारा मनगढ़ंत फेक न्यूज बना कर देश में साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा किया जा रहा है, जो कि संविधान की आईपीसी की प्रासंगिक धारा 124 ए, 153ए, 295ए, 298, 499, 503, 504, 505 के अंतर्गत आपराधिक षणयंत्र में आता है जिस पर मेरे आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की जाए।
श्री शर्मा ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के दौर में बीजेपी अपनी नाकामियों को छुपाने इस तरह के घृणित कार्य कर झूठे मनगढ़ंत आरोप अपने अधिकृत ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम लगातार कांग्रेस और कांग्रेसी नेतृत्व को बदनाम करने की साजिश रच रही है। भाजपा के इस कृत्य का मैं विरोध करता हूं और उनके विरुद्ध कार्रवाई चाहता हूं। सक्ती थाने में अपने आवेदन के साथ राजेश शर्मा ने ट्वीट किए गए पोस्ट की छायाप्रति और समाचार पत्रों की छायाप्रति भी सलंग्न की है।