
कापू थानाक्षेत्र अन्तर्गत शराबी पति, पत्नी के मनमुटाव पर डंडे से मारपीट कर किया हत्या…
आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी कापू पुलिस, ग्राम धवईडांड की घटना …
रायगढ़। शाम थाना कापू अन्तर्गत ग्राम धवईडांड निवासी 52 वर्षीय शिवनाथ उरांव उसकी पत्नी की डंडे से मारपीट कर हत्या कर दिये जाने की सूचना पर मौके में पहुंची कापू पुलिस जांच कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है जानकारी के अनुसार दिनांक 05.05.2021 को ग्राम चाल्हा के ग्राम कोटवार केश्वदास महंत के द्वारा थानाप्रभारी कापू उप निरीक्षक धनीराम राठौर को ग्राम धवईडांड निवासी शिवनाथ उरांव के द्वारा अपनी पत्नि रजमुनिया उरांव (45 वर्ष) की दिनांक 04.05.21 के लगभग शाम 5.00 बजे घर आंगन में हत्या कर दिया गया है, सूचना पर थाने के सहायक उप निरीक्षक रमेश शर्मा व हमराह स्टाफ के साथ थाना प्रभारी घटनास्थल ग्राम पहुंचे । मौके पर मृतिका के भाई मानवेल एक्का उम्र 67 वर्ष निवासी ग्राम धवईडांड़ बताया कि साला शिवनाथ उरांव अपने परिवार के साथ गांव में रहता है, जो शराब पीने का आदि है पूर्व में भी शराब पीकर अपनी पत्नि रजमुनिया को झगडा विवाद किया था इस कारण बहन दिनांक 28.04.21 को अपने बच्चों को लेकर अपनी मायके ग्राम छुईपहाड़ चली गई थी, दिनांक 03.05.21 को साला शिवनाथ, रजमुनिया एवं बच्चों को मारपीट नहीं करूंगा कहकर अपने साथ छुईपहाड़ से घर धवईडांड़ लाया था
कल दिनांक 04.05.21 को दोपहर फिर शराब पीकर शिवनाथ बहन रजमुनिया को लडाई झगडा कर शाम 5.00 बजे डंडा से सिर में मारकर हत्या कर दिया है घटना के संबंध में आरोपी शिवनाथ उरांव S/O स्व.बुढिया उरांव उम्र 52 वर्ष सा.धवईडांड़ थाना कापू के विरूद्ध अपराध क्रमांक 52/2021 धारा 302 IPC पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया
है ।