
कृषक मित्रों को 7 माह से नहीं मिला मानदेय,परिवार भुखमरी के कगार पर
जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर बकाया मानदेय का भुगतान की लगाई गुहार ।
कुशीनगर |प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आत्मा परियोजना को किसानों तक पहुंचाने के कृषक मित्रो की मानदेय पर नियुक्त किया गया है ,जो आत्म परियोजना के तहत कृषि विभाग के कार्यक्रमों को किसानों तक पहुंचाते हैं,जिसके बदले कृषक मित्रो को सरकार द्वारा एक निश्चित मानदेय दिया जाता है।
कुशीनगर जनपद में आत्मा परियोजना के तहत कुल 43 कृषक मित्रो की नियुक्ति की गई है जो लगातार अपनी सेवा देते आरहे है लेकिन पिछले 7 माह से मानदेय का भुगतान न मिलने से कृषक मित्र परेशान हैं ,इनके द्वरा धन अभाव में कार्य संचालित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,इन 43 कृषक मित्रो का मानदेय न मिलने से इनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच गया है।मानदेय न मिलने से परेशान कृषक मित्रो ने जिलाशिकारी कार्याल में ज्ञापन देकर अपने 7 माह के बकाया मानदेय का भुगतान करने की गुहार लगाई है।ज्ञापन देने वालो में कृषक मित्र परीक्षित सिंह,राणा प्रताप
,अनवर हुसेन बेग, राजकुमार भाटिया, अनिल कुमार शर्मा, मार्कण्डेय तिवारी, सुनील कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।