कोतरारोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मारपीट-लूट के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा गया


रायगढ़, 26 जुलाई 2025। थाना कोतरारोड़ क्षेत्र में मारपीट व लूट की गंभीर वारदात के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने ग्राम रक्सापाली से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों में पारस सोनी (19 वर्ष, निवासी रक्सापाली) और कौशल चौहान (20 वर्ष, निवासी सलिहाभांठा थाना भूपदेवपुर) शामिल हैं। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की TVS स्टार मोटरसायकल (CG 11 PC 2316) और एक टच स्क्रीन मोबाइल बरामद किया गया है।

▶ घटना का विवरण:

1 मई 2024 को रानीगुड़ा निवासी समीर दास महंत ने कोतरारोड़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खरसिया से बारात से लौटते समय ग्राम नंदेली के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उनकी मोटर सायकल रोककर मां-बहन की अश्लील गालियां दी, बेल्ट व हाथ-मुक्कों से मारपीट की और तीन मोबाइल फोन व 3000 रुपये लूट लिए।

इस मामले में अपराध क्रमांक 244/2024 के तहत धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। बाद में धारा 310(2) बीएनएस भी आरोपियों के बयानों व साक्ष्यों के आधार पर जोड़ी गई।

▶ पूर्व में की गई कार्रवाई:

मामले में पूर्व में दीपक सिदार और नैमीश मांझी समेत दो विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार कर उनसे घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल, दो मोबाइल फोन व नकद 1300 रुपये बरामद किए गए थे।

▶ ताज़ा गिरफ्तारी:

कल मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों की सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस टीम ने ग्राम रक्सापाली में दबिश दी और रायगढ़ की ओर जा रहे दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।

कार्रवाई में सक्रिय अधिकारी:

इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, जयप्रकाश सूर्यवंशी, आरक्षक संजय केरकेट्टा एवं चन्द्रेश पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button