क्राइमछत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़

कोतवाली पुलिस ने सप्ताह के भीतर रेल्वे स्टेशन के बाहर दूसरी बार गांजा रेड कार्रवाई कर तस्करों की योजना की विफल ….

रेलवे-स्टेशन के बाहर गांजा खपाने की फिराक में घूम रहे दो युवक गिरफ्तार…..

गांजा तस्करों से 10 किलो गांजा जप्त, कोतवाली पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई

रायगढ़* । विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी प्रमुख चेक पॉइंट पर विशेष कर रेल्वे स्टेशन के बाहर बस स्टैंड व जिले में प्रवेश करने वाले प्रमुख चेक पोस्ट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वहीं शहर में कोतवाली पुलिस के जिम्मे रायगढ़ का रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अपने स्टाफ के साथ लगातार रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड व शहर के सारे होटल, सराय में ठहरने वालों की प्रतिदिन जांच कर मुखबिर लगाकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है बीते मंगलवार (31 अक्टूबर) को कोतवाली पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर मुखबिर सूचना पर गांजा रेड की कार्यवाही कर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 05/11/2023 को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के बाहर कार पार्किंग के पास दो संदिग्ध लड़के बैग में गांजा रख कर बिक्री की तलाश में ग्राहक ढूंढ रहे हैं, तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । जहां कोतवाली पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के आसपास संदिग्धों की तलाशी लिया गया । तलाशी दौरान कार पार्किंग पर दो लड़कों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया जिनसे पूछताछ करने पर दोनों गोलमोल जवाब देने लगे । पुलिस टीम द्वारा विधिवत उनका बैग चेक करने पर दोनों के बैग में मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ । दोनों लड़कों ने अपना नाम भोलानाथ तांडी और राहुल नायक निवासी गंजाम (ओडिशा) के रहने वाले बताये जिनके बैग से बरामद *कुल 10 किलो गांजा कीमत ₹1 लाख 20,000 हजार रुपए* को गवाहों के समक्ष जप्ती कर आरोपियों को थाना लाया गया । आरोपी (1) भोलानाथ तांडी पिता प्रताप चंद तांडी उम्र 22 साल (2) राहुल नायक उर्फ भिखारी 21 साल दोनों निवासी ग्राम व थाना कोदोला, जिला गंजाम (ओड़िसा) ने गांजा को गंजाम से खरीद कर सूरत ले जाना बताये है । आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 20(B) NDPS Act के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, उप निरीक्षक अखिल सिंह (RPF), सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, विपिन सिंह (RPF), आरक्षक उमाशंकर, धनीराम सिदार, प्रदीप मिंज और वीरेंद्र कुमार कंवर की रेड कार्रवाई में अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button