
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
प्रसिद्व हो जाना कठिन बात है, परन्तु अपनी प्रसिद्वि को बरसो तक कायम रख पाना निश्चित ही महान बात होती है। ग्राम कोरदा में आयोजित अखण्ड रामनाम सप्ताह कुछ ऐसी ही अनुपम मिसाल बन चूका है। कोरदा में लगभग 50-55 वर्ष पहले से लगातार अखण्ड रामनाम सप्ताह का आयोजन किया जाता रहा है। अखण्ड रामनाम सप्ताह का शुभारंभ 7 मार्च से कलश यात्रा के साथ शुरू हो चूका है। समापन 14 मार्च को होगा। ग्रामवासियों के द्वारा अखण्ड रामनाम सप्ताह में प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। प्रतियोगिता 13 मार्च की दोपहर 12 बजे से शुरू होगा जो अगले दिन 14 तारीख को समाप्त होगा। इस रामनाम सप्ताह में 100 से अधिक मानस मंडलियां सम्मिलित होती है, जो रंग बिरंगे कपड़ो और अपने साज सज्जा के साथ भगवान श्रीराम के रथ के आगे आगे राम धून भजन कीर्तन करते हुए नाचते गाते चलते है। अखण्ड रामनाम सप्ताह में रोजाना श्रद्वालुओं की भीड़ जुट रही है। रोजाना दर्जनों गांवो के कीर्तन मण्डली रामनाम का गायन करने पहुंच रहे है, वही राम नाम के जाप सुनने सैकड़ो की संख्या में लोग भी पहुंच रहे है। ग्रामवासियों के द्वारा निशुल्क नाश्ता, चाय, भोजन का प्रबंध किया गया है, विजेता मानस मंडलियों को पुरूस्कार प्रदान किया जाता है।