
कोरदा के जागरूक लोगों ने किया तालाब की साफ-सफाई
श्रमदान कर लोगों ने किया पनखत्ती तालाब, सोलहा और डबरी तालाब की सफाई
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम कोरदा के जागरूक लोगों ने गांव के प्रमुख निस्तारी करने वाला पनखत्ती तालाब, सोलहा तालाब, डबरी तालाब में फैली गंदगी की साफ-सफाई की गई। उक्त घाट की साफ-सफाई पिछले काफी महिनों से नहीं होने के चलते निस्तारी की जगह पर काई व गोंदला उग आए थे जिसके चलते गावं की महिलाएं उक्त घाट पर निस्तारी नहीं कर पा रही थी। महिलाओं की निस्तारी की समस्या को देखते हुए ग्राम कोरदा के जागरूक व्यक्ति भेषराम वर्मा, बुधराम वर्मा, दादू, गोलू वर्मा ने हसिये और अन्य औजार की मदद से तालाब में फैले गंदगी को निकाला गया। इस दौरान गांव के भेषराम वर्मा ने कहा कि तालाब में गंदगी और घाटों में भी कचरा फैला हुआ था। पिछले काफी महिनों से तालाब की सफाई नहीं कराई गई थी जिसके चलते निस्तारी करने में महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी जो अब नहीं उठाना पड़ेगा। गांव की महिलाएं निर्मला घाट में गंदगी होने के चलते पुुरूषों के घाट में जाकर निस्तारी करती थी। घाट की सफाई होने पर अब महिलाओं को निस्तारी करने में सुविधा हो रही है । सरपंच खेतर सिंह ध्रुव ने कहा कि गांव के जागरूक युवकों का हौसला बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए ताकि गंदगी जड़ से खत्म हो सके। समय-समय पर गांव के जागरूक युवकों के साथ मिलकर निस्तारी तालाब में फैले गंदगी की साफ-सफाई की जाएगी स्वच्छता के लिए पंचायत हमेशा तत्पर रहेगा।
Attachments area