
ट्रेक्टर मे 20-25 लोग थे सवार, 15 लोग हुए घायल, गंभीर को किया गया रिफर
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बीते रविवार की रात्रि लगभग 11 बजे ध्रुव समाज के शादी कार्यक्रम अमेठी से लौट रहे कोहराद के पास ट्रेक्टर के अंनियत्रित होकर पलट जाने से ट्रेक्टर में सवार एक व्यक्ति और चालक की ट्रेक्टर में दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही, ट्रेक्टर में सवार 15 लोगो को चोंटे आई है, जिसमें 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हे जिला अस्पाल रिफर किया गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल लवन चौकी को दिए। जहाँ चौकी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रेक्टर को जेसीबी मशीन से उठवाया गया। जहाँ दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल हुए लोगों को चैकी प्रभारी ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद सीएचसी लवन पहुुंचवाया। जिसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि करीब 11 बजे ध्रुव समाज के शादी कार्यक्रम आदर्श सामूहिक विवाह अमेठी से ट्रेक्टर क्रमांक सी.जी 04 एम.पी 3630 में 20-25 लोग सवार होकर वापस आ रहे थे। कोहरौद धान मण्डी के पास पहुंचे ही पाये थी कि ट्रेक्टर का पहिया गढ्ढा युक्त जगह पर पड़ने से ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रेक्टर में सवार दादूराम साहू पिता घुरूवा राम साहू उम्र 55 वर्ष ग्राम लाहोद एवं चालक देवप्रसाद साहू उर्फ सोमू पिता घनश्याम साहू उम्र 42 वर्ष ग्राम लाहोद का ट्रेक्टर में दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गया। वही, ट्रेक्टर में सवार 25 लोगों में से 14-15 लोगों को चोंटे आई है। जिसका प्राथमिक उपचार लवन सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है। 3-4 लोगों को गंभीर चोंट आने की वजह से जिला अस्पताल रिफर किया गया। वही, 9-10 लोगों को सामान्य चोंट लगने की वजह से लवन अस्पताल में ईलाज कराया गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस चौकी लवन को दिए। जहाँ प्रभारी भीम कुमार सोम तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से ट्रेक्टर को उठवाया तथा घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया।