
सारंगढ़। कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिल रहे है, जहां प्रत्येक दिन 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जा रही है।
मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अस्पताल में जगह बड़ी मुस्किल से मिल पा रहा है, और ईलाज के लिए मुकम्मल व्यवस्था हो रही है। वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 10/05/21 को श्याम सुंदर यादव, डायरेक्टर लोकशक्ति चाईल्ड लाईन 1098 के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साऱंगढ को एसडीएम नन्द कुमार चौबे, BMO श्री सिदार, CMO संजय सिंग, BPM श्री जयसवाल, अविनाश वाल्टर,पत्रकार अब्बास अली, लायंस क्लब किशोर गुप्ता की उपस्थिति मे 30 नग पल्स आक्सिमिटर एवं 30 नग ईम्फ्रारेट थर्मामिटर प्रदाय किया गया।
इस संबंध में बताया की इस यंत्र के उपयोग से क्षेत्रवासियों को लाक्षणिक ब्यक्तियों की टेस्टिंग व ट्रेकिंग मे बड़ी मदद मिलेगी।