
छत्तीसगढ़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरा , सांकरा (जोंक ) क्षेत्र के आस – पास के गॉवों में इन दिनों गांव के छोटे बड़े बछड़े- बछिया में लाम्पी वायरस नामक बीमारी का प्रकोप होने से छोटे बछड़ों व बछिया की हालत चिंताजनक है। यह स्थिति क्षेत्र के AIW कार्यकर्ता से नहीं संभल रही है , इसके निवारण के लिए सांकरा के पशु चिकित्सालय में संपर्क करने पर वहां कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी नहीं मिलते, और जो मिलते हैं उनका कहना है की हमारे पास कोई भी सम्बंधित दवाई नहीं है। इससे सरकार के गाय , घुरवा (NGGB ) वाली योजना को जबरस्दस्त आघात पहुँच रहा है।